उत्तराखंड राज्यसभा चुनाव के लिए जारी हुई अधिसूचना, कर सकेंगे 31 मई तक नामांकन
अभिज्ञान समाचार / देहरादून।
राज्यसभा चुनाव की प्रदेश में अधिसूचना जारी हो गई है। राज्यसभा चुनाव के लिए मंगलवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। नामांकन करने की अंतिम तिथि 31 मई है। राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा का कार्यकाल 4 जुलाई को पूरा हो रहा है। जिसके कारण प्रदेश में राज्यसभा की एक सीट खाली हो रही है। इस सीट पर मतदान के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्य द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है। इस अधिसूचना के तहत मंगलवार से लेकर 31 मई तक नामांकन कर सकेंगे। नामांकनों की जांच 1 जून को होगी। जबकि 3 जून तक नाम वापसी होगी उसके बाद मतदान 10 जून को होगा। मतदान सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक होगा। इसी दिन शाम 5:00 बजे तक मतगणना होगी। मतदान की प्रक्रिया 13 जून तक पूरी कर ली जाएगी।