उत्तराखंड ज्योतिष रत्न करेंगे निशुल्क परामर्श एवं चिकित्सा शिविर का शुभारंभ
देहरादून। मातृ सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा लगाए जा रहे निशुल्क परामर्श एवं चिकित्सा शिविर का 7 जनवरी 2024 (रविवार) को उत्तराखंड ज्योतिष रत्न आचार्य डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल “दैवज्ञ” मुख्य अतिथि के रूप में शुभारंभ करेंगे।
जानकारी देते हुए ट्रस्ट के संस्थापक कुलदीप ज़ख्मोला ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा विभिन्न सामाजिक एवं शैक्षिक क्रियाकलाप वर्ष भर संपन्न कराए जाते हैं। इस श्रृंखला में 7 जनवरी 2024 को निशुल्क परामर्श एवं चिकित्सा शिविर बसंत विहार इंदिरा नगर के शिव मंदिर प्रांगण में लगाया जा रहा है। शिविर का शुभारंभ प्रातः 10:00 बजे सहायक निदेशक शिक्षा एवं संस्कृत शिक्षा उत्तराखंड ज्योतिष रत्न डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल “दैवज्ञ “करेंगे।
ज़ख्मोला ने बताया शिविर में प्रख्यात परामर्श चिकित्सक डॉक्टर दीपक बिष्ट विशेष परामर्श देंगे। साथ में शल्य चिकित्सक डॉ दीपक अरोड़ा, प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर तनुश्री, दन्त रोग विशेषज्ञ डॉक्टर इला, ई एन टी डॉक्टर देवाशीष चौहान तथा परामर्श चिकित्सक डॉ आशुतोष भट्ट दोपहर 2:00 बजे तक लोगों को निशुल्क परामर्श एवं चिकित्सा सुविधा प्रदान करेंगे। उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में रजिस्ट्रेशन कर इस सुविधा का लाभ उठाने की अपील की है।