केंद्र सरकार से उत्तराखंड को मिला तोहफा, NH 7 का यह मार्ग अब होगा फोरलेन में परिवर्तित
केंद्र सरकार से एक बार उत्तराखंड को एक बड़ा तोहफा प्राप्त हुआ है।
सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने आज जानकारी दी कि उत्तराखंड में nh-72 के पौंटा साहिब और बल्लूपुर(देहरादून) मार्ग का चौड़ीकरण करके फोरलेन किया जाएगा। इस कार्य के लिए ₹ 1093 करोड़ भी स्वीकृत कर दिए गए हैं।
उत्तराखंड में NH-72 के पांवटा साहिब – बल्लूपुर (देहरादून) खंड का उन्नयन और 4-लेन के निर्माण के लिए ₹ 1093.01 करोड़ बजट के साथ स्वीकृति दी गई है। #PragatiKaHighway #GatiShakti @pushkardhami @madankaushikbjp @BJP4UK
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) March 31, 2022
जहां इस मार्ग से देहरादून वासियों को ट्रैफिक से राहत मिलेगी तोह वहीं वाहनों की आवाजाही बढ़िया तरीके से होती रहेगी।
इससे पहले भी केंद्रीय सरकार के तरफ से उत्तराखंड सरकार को राजमार्गों के तौर पर बड़े तौफे मिलते रहे हैं, इससे पहले देहरादून-दिल्ली मार्ग हो या फिर ऑल वेदर रोड, केंद्रीय सरकार उत्तराखंड के राज्य मार्गों एवं सड़कों पर विशेष ध्यान देती है।