उत्तराखंड: मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मिला कांग्रेस प्रतिनिधिमण्डल, भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप, जानें वजह..

देहरादून। काँग्रेस पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए हाल ही में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनाव में 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग एवं अशक्तजनों हेतु छपवाये गये मतपत्रों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। इस शिकायत को लेकर उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी का एक प्रतिनिधिमण्डल प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के नेतृत्व में मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मिला। निर्वाचन अधिकारी को सौंपे पत्र में भाजपा पर वोटों को अपने पक्ष में करने का सीधा आरोप लगाते हुए इसकी जांच किए जाने की मांग की गई है।

प्रदेश कांग्रेस महासचिव संगठन एवं वरिष्ठ प्रवक्ता मथुरादत्त जोशी ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी को सौंपे एक ज्ञापन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने आरोप लगाते हुए कहा है कि वर्तमान विधानसभा चुनाव में निर्वाचन आयोग द्वारा दिव्यांग, 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग एवं अशक्तजनों की सुविधा हेतु मतपत्रों की छपाई कर ऐसे मतदाताओं के घर पर जाकर मतदान की व्यवस्था सुनिश्चित की थी। इसके साथ ही चुनाव ड्यूटी पर तैनात किये गये शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारियों को भी डाक मतपत्रों के माध्यम से मतदान करने की सुविधा दी गई है। परन्तु पौडी गढ़वाल सहित कई अन्य जनपदों से यह सूचना आई है कि दिव्यांग, 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग एवं अशक्तजनों हेतु छपवाये गये मतपत्र उन मतदाताओं तक न पहुंचकर इन मत पत्रों का दुरूपयोग भाजपा के पक्ष में किया गया है।

यह भी पढ़ें : बड़ी राहत: दून मेडिकल कॉलेज में दो साल से बंद एमआरआई सेवा आज से हुई शुरू

उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी पौडी गढ़वाल से उनके द्वारा स्वयं कई बार वार्ता करने के उपरान्त भी कोई समाधान नहीं हो पाया। गणेश गोदियाल आरोप लगाते हुए कहा कि मतदान ड्यूटी पर तैनात कर्मियों के डाक मतपत्रों के सम्बन्ध में भी यही शिकायत प्राप्त हुई है कि कई ऐसे कर्मचारियों, जिन्होंने डाक मतपत्र हेतु आवेदन किया है उन्हें डाक मतपत्र आवंटित नहीं किये गये हैं। साथ ही कई जनपदों से ऐसी भी शिकायत है कि ऐसे कई कर्मियों को मतपत्र प्राप्त करने हेतु जारी प्रार्थना पत्र आवंटित नहीं किये जा रहे हैं जो कि निष्पक्ष मतदान को परिलक्षित नहीं करता है। कांग्रेस प्रतिनिधिमण्डल ने निर्वाचन आयोग से इन मतपत्रों का दुरूपयोग रोकने को जिलाधिकारी पौडी गढ़वाल के साथ-साथ अन्य सभी जिलाधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी करने की मांग की।

आगामी पंचायत चुनावों के संबंध में परिसीमन एवं आरक्षण की प्रक्रिया शुरू करना आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन: गोदियाल

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने निर्वाचन आयोग से हरिद्वार जनपद में होने वाले आगामी पंचायत चुनावों के संबंध में भी मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में चुनाव आचार संहिता के बीच शासन स्तर से परिसीमन एवं आरक्षण की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश जारी किये जाने को लेकर सवाल उठाए गए हैं। गोदियाल ने कहा कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया अभी समाप्त नहीं हुई है तथा राज्य में विधानसभा चुनावों हेतु जारी आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू है। ऐसे में हरिद्वार जनपद में इस प्रकार की कार्यवाही आदर्श चुनाव आचार संहिता का खुला उलंघन है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.