उत्तराखंड बोर्ड: गृह परीक्षाओं की तिथियां घोषित, होली के अगले दिन परीक्षा से बनी असमंजस की स्थिति
देहरादून। उत्तराखंड बोर्ड की गृह परीक्षाएं 14 से 25 मार्च के बीच संपन्न कराई जाएंगी। शिक्षा विभाग ने इसको लेकर तिथि भी निर्धारित कर ली है। निदेशक माध्यमिक शिक्षा सीमा जौनसारी ने इस बाबत सभी जनपदों के मुख्य शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर कक्षा 6 से 11 वीं तक की सभी गृह परीक्षाएं करवाने के निर्देश दिए हैं। सभी जिलों में परीक्षाएं प्रदेश स्तर से तय कार्यक्रम के अनुसार होंगी। कक्षा 9वीं और 11वीं की परीक्षाएं पहली पाली में साढ़े नौ से साढ़े 12 और दूसरी पाली में दोपहर 1 बजे से 4 बजे के बीच होंगी। जबकि अन्य कक्षाओं की परीक्षाएं पहली पाली में 9.30 से 12 बजे और दोपहर बाद 1.30 बजे से 3 बजे के बीच होंगी।
असमंजस में शिक्षक, होली के अगले दिन कैसे कराएंगे एग्जाम
शिक्षा विभाग की ओर से जारी परीक्षा कार्यक्रम से शिक्षकों के सामने असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है। गृह परीक्षाएं 14 मार्च से शुरू होकर 25 मार्च को खत्म होंगी। लेकिन, माध्यमिक शिक्षा विभाग ने 19 मार्च को होली वाले दिनो में भी परीक्षा तय की है। ऐसे में शिक्षक असमंजस में पड़ गए हैं वैसे अगर 18 तारीख को भी होली है तो फिर दूर दराज से अपने घर होली मनाने आए शिक्षक दूसरे दिन परीक्षा कराने कैसे पहुंच पाएंगे। शिक्षकों का मानना हैं कि कम से कम दो दिन का समय तो दिया ही जाना चाहिए।
“शासकीय कैलेंडर में 17 और 18 मार्च को होली अवकाश दर्शाया गया है। इसकी वजह से 19 मार्च को पेपर तय किया गया है। उन्होंने कहा कि, जांचने के बाद गुरुवार को संशोधित परीक्षा कार्यक्रम घोषित किया जाएगा।”
– सीमा जौनसारी, माध्यमिक शिक्षा निदेशक, उत्तराखंड।