उत्तराखंडः भाजपा ने संगठनात्मक जिलो के प्रभारी और सह प्रभारी किए नियुक्त…

उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी से जुड़ा बड़ा अपडेट आ रहा है। बीजेपी के प्रदेश नेतृत्व ने जिला प्रभारी एंव जिला सह प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है। जिसकी लिस्ट भी जारी  कर दी गई है। आइए जानते है कि किस नेता को कौन सी जिम्मेदारी दी गई है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार भाजपा ने संगठनात्मक जिलो के प्रभारी और सह प्रभारी नियुक्त कर दिये है। बताया जा रहा है कि प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री आदित्य राम कोठारी के द्वारा प्रभारी एवं सह प्रभारियों की घोषणा की गई है। संगठनात्मक 19 जिलों के जिला प्रभारियों कि नियुक्ति की गई है।

इन्हें मिली नियुक्ति

  1. उत्तकाशी जिला प्रभारी  नीरू देवी, सह प्रभारी सौरभ थापालियाल,
  2. कुंदन परिहार प्रभारी, चंडी प्रसाद भट्ट सह प्रभारी चमोली,
  3. ऋषि कंडवाल प्रभारी, सह प्रभारी रघुबीर सिंह बिष्ट रुद्रप्रयाग,
  4. मुकेश कोहली प्रभारी, रमेश चौहान सह प्रभारी टिहरी,
  5. विनय रुहेला प्रभारी ग्रामीण देहरादून,
  6. कुलदीप कुमार प्रभारी देहरादून महानगर, डा कल्पना सैनी प्रभारी,
  7. नलिन भट्ट सह प्रभारी ऋषिकेश,
  8. शैलेंद्र बिष्ट प्रभारी हरिद्वार,
  9. आदित्य चौहान प्रभारी रुड़की,
  10. विजय कपरवान प्रभारी पौडी,
  11. राकेश नैनवाल प्रभारी, जयपाल चौहान सह प्रभारी कोटद्वार,
  12. बलवंत भौर्याल प्रभारी,गोविंद पिलकवाल सह प्रभारी पिथौरागढ़,
  13. वीरेंद्र वालदिया प्रभारी बागेश्वर,
  14. आशीष गुप्ता प्रभारी,शिव सिंह बिष्ट सह प्रभारी रानीखेत,
  15. प्रदीप बिष्ट प्रभारी अल्मोडा,
  16. विकाश शर्मा प्रभारी, गणेश भंडारी सह प्रभारी चंपावत,
  17. कैलाश शर्मा प्रभारी, विवेक सक्सेना सह प्रभारी नैनीताल,
  18. सुरेश भट्ट प्रभारी काशीपुर
  19. पुष्कर सिंह काला प्रभारी तथा गुरविंदर सिंह चंडोक सह प्रभारी ऊधमसिंह नगर बनाये गए है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Khatron Ke Khiladi Season 14 : जानिए कौन हैं इस बार के Contestant? Benefits of Mushrooms : जानिए मशरूम सेहत के लिए कितने फायदेमंद.. Happy Birthday Salman Khan: जानिए! भाई जान से जुड़े कुछ ख़ास Facts…