Uttarakhand: एग्जिट पोल में भाजपा के खाते में जा रहीं लोकसभा की पांचों सीट, 4 जून को होनी है मतगणना..
देहरादून। राज्य की पांचों लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल को मतदान के बाद प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो गया था। वोटिंग के बाद भाजपा और कांग्रेस सहित अन्य राजनीति दल और निर्दलीय प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा ठोक रहे हैं। विभिन्न एक्जिट पोल की बात मानें तो बीजेपी को पांचों जीतों में जीत मिलेगी।
लोकसभा चुनाव 2024 में कौन-कौन से प्रत्याशियों को जीत का स्वाद चखने को मिलेगा यह 4 जून को पता चल जाएगा। हरिद्वार, गढ़वाल, नैनीताल, समेत पांचों सीट पर 63 प्रत्याशी चुनावी जंग में हैं। सभी प्रत्याशी अपनी जीत का दावा ठोक रहे हैं।
विदित हो कि उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर प्रथम चरण में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान हुआ था। हैरानी की बात यह थी कि लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत काफी दर्ज किया गया था। जबकि कम वोटिंग प्रतिशत ने सभी को चौंका दिया था।