उत्तराखंड: आयुष्मान योजना की सूचीबद्धता से बाहर हुए 6 अस्पताल, जानिए कारण..
देहरादून। राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण (State health authority) ने प्रदेश के छह अस्पतालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। प्राधिकरण ने आयुष्मान योजना की सूचीबद्धता से इन अस्पतालों को बाहर कर दिया है।
यह भी पढ़ें : कोविड टीकाकरण अभियान: 12 से 14 वर्ष के बच्चों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू
स्वास्थ्य प्राधिकरण के मुताबिक यह सभी अस्पताल योजना के मानकों का ठीक से अनुपालन नहीं कर रहे थे। प्राधिकरण द्वारा सभी को पूर्व में नोटिस भी भेजा गया था। बावजूद इसके अस्पताल योजना के मानकों का पालन नहीं कर रहे थे जिसके चलते सभी को सूचीबद्धता से बाहर कर दिया गया है। यानि कि अब यह अस्पताल आयुष्मान योजना के अंतर्गत सेवाएं नहीं दे पाएंगे। इसमें दो देहरादून, दो ऊधमसिंह नगर, एक नैनीताल व एक टिहरी का अस्पताल शामिल है। राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण द्वारा डिइंपैनल्ड हुए अस्पतालों में कंबाइंड मेडिकल इन्स्टीट्यूट देहरादून, सुंदर मोहन डेंटल केयर एंड रूट कैनाल सेंटर देहरादून, उषा बहुगुणा अल्फा हैल्थ इन्स्टीट्यूट नैनीताल, गहतोरी हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर व किशोर हास्पिटल उधम सिंह नगर, तथा क्रिश्चियन हास्पिटल चंबा शामिल हैं।