Utpanna Ekadashi 2023: उत्पन्ना एकादशी पर इस विधि से करें भगवान विष्णु का अभिषेक
एकादशी तिथि को भगवान विष्णु की कृपा प्राप्ति के लिए सबसे उत्तम माना गया है। कई साधक इस विशेष तिथि पर प्रभु श्री हरि की पूजा के साथ-साथ व्रत भी करते हैं। मार्गशीर्ष मास के कृष्ण पक्ष में आने वाली एकादशी को उत्पन्ना एकादशी के नाम से भी जाता है। भगवान विष्णु की पूजा के दौरान जलाभिषेक भी किया जाता है।
शुभ मुहूर्त (Utpanna Ekadashi Shubh Muhurat)
मार्गशीर्ष माह की एकादशी तिथि 08 दिसंबर को सुबह 05 बजकर 06 मिनट पर शुरू हो रही है। साथ ही इसका समापन 09 दिसंबर सुबह 06 बजकर 31 पर होगा। ऐसे में उदया तिथि के अनुसार उत्पन्ना एकादशी का व्रत 08 दिसंबर को रखा जाएगा। वहीं, वैष्णव संप्रदाय के लोग यह व्रत 09 दिसंबर को रखेंगे।
इस विधि से करें पूजा (Lord Vishnu puja vidhi)
एकादशी के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान आदि से निवृत होकर व्रत संकल्प लें। पूजा के दौरान भगवान विष्णु को पीली मिठाई का भोग लगाना चाहिए, क्योंकि पीला रंग भगवान श्री हरि का प्रिय माना गया है। भगवान विष्णु के साथ-साथ माता लक्ष्मी जी का भी पूजन करें। इस दिन पीपल के पेड़ में जल अर्पित करना भी शुभ माना जाता है।
इस तरह करें अभिषेक
एकादशी तिथि गाय के दूध (कच्चा दूध) में केसर मिलाकर भगवान विष्णु का अभिषेक करें। आप उत्पन्ना एकादशी के दिन दक्षिणावर्ती शंख में गंगाजल भरकर भी भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी का अभिषेक कर सकते हैं। इससे साधक को भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है।