UP ELECTIONS| हस्तिनापुर से सपा उम्मीदवार रख रहा दूरबीन से ईवीएम पर नजर, जानिए कारण
UP में विधानसभा चुनाव हो और मनोरंजन ना हो ऐसा तो कभी हो ही नहीं सकता। UP के हस्तिनापुर में ऐसा ही एक वाक्य हुआ है जिससे प्रदेश की जनता हंस रही है और जिसपर सत्ताधारी भाजपा दल चुटकुले बना रही है।
Yogesh Varma मेरठ के हस्तिनापुर से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार हैं। वह कुछ दिनों से ईवीएम स्ट्रांग रूम के बाहर इंतजार कर रहा है, बाहर डेरा डाले हुए है और ईवीएम को दूरबीन से देख रहा है।
https://twitter.com/ANINewsUP/status/1501123558822780929?t=4EIF5tTAmOwt4niBgkKEDg&s=19
Yogesh Varma से जब पूछा गया कि वह ऐसा क्यों कर रहे हैं तो उन्होंने बताया की अखिलेश यादव ने सभी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और नेताओं को ईवीएम की निगरानी के आदेश दिए हैं क्योंकि उन्हें भाजपा सरकार पर भरोसा नहीं है। मालूम हो कि 2014 के बाद से ही अक्सर विपक्षी दल ईवीएम पर सवाल खड़े करते रहे हैं वहीं भाजपा का मानना है कि विपक्ष ईवीएम को दोष देकर अपनी कमी छुपाता रहा है।
Yogesh Varma ने यह भी बताया कि उन्हें हाल ही में आए हुए एग्जिट पोलो पर तनिक भी भरोसा नहीं है और चुनावी रिजल्ट आने के बाद UP में सपा सरकार बनाएगी।