SDG Index 2024-25
एसडीजी इंडेक्स 2023-24

बेरोजगार युवकों का अग्नीपथ भर्ती योजना के खिलाफ खटीमा चंपावत में जमकर प्रदर्शन, सड़कों पर जाम

 अभिज्ञान समाचार / खटीमा / चंपावत। 

अग्निपथ भर्ती योजना का उत्तराखंड में भी अब विरोध शुरू हो गया है। बेरोजगार युवकों ने चंपावत और खटीमा में योजना के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। केंद्र सरकार और योजना के खिलाफ युवकों ने सड़कों पर उतरकर विरोध दर्ज कराया। खटीमा में प्रदर्शनकारियों ने सड़कें जाम की जिससे पूरा ट्रैफिक बाधित हो गया।

पर्वतीय जिले में भी अब अग्निपथ भर्ती योजना का विरोध देखने को मिला है। चंपावत में जुलूस निकालने के बाद प्रदर्शनकारी गोलज्यू के दरबार में धरने पर बैठे हैं। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि अग्निपथ योजना को सरकार को रद्द कर देना चाहिए। बेरोजगारों के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है।

चंपावत में सरकार की ओर से अग्निपथ योजना के अंतर्गत अग्निवीरों की भर्ती कराए जाने को लेकर युवाओं में आक्रोश है।  आक्रोशित युवाओं ने सरकार को अस्थाई ओवरड्राफ्ट को हटाकर स्थाई रूप से पहले की तरह सेना में भर्ती कराने को कहा गया है। पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल ने भी युवाओं को पूरा समर्थन दिया है।

अग्निपथ योजना के विरोध में गुरुवार को युवा मोटर स्टेशन से प्रदर्शन करते हुए गोलज्यू के दरबार पहुंचे। जहां उन्होंने गोलू देवता से न्याय की गुहार लगाई। युवा प्रीतम, राकेश, विनोद ने कहा कि सरकार युवाओं को 4 साल की भर्ती का लॉलीपॉप देकर उनके भविष्य को अंधकार में झोंक रही है। जिसके बाद युवाओं ने मोटर स्टेशन में सरकार का पुतला फूंका।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Khatron Ke Khiladi Season 14 : जानिए कौन हैं इस बार के Contestant? Benefits of Mushrooms : जानिए मशरूम सेहत के लिए कितने फायदेमंद.. Happy Birthday Salman Khan: जानिए! भाई जान से जुड़े कुछ ख़ास Facts…