बिल लाओ-इनाम पाओ योजना के तहत दिसंबर के दूसरे सप्ताह निकलेगा ड्रॉ, ये है इनाम…

उत्तराखंड में राज्य कर विभाग ने बिल लाओ-इनाम पाओ योजना निकाली है। इन बिलों की लॉटरी निकाली जाएगी। इसमें विजेताओं को स्मार्टफोन, स्मार्ट वॉच, स्कूटर व कार समेत कई आकर्षक इनाम दिए जाएंगे। जीएसटी बिल लेने के लिए ग्राहकों को प्रोत्साहित करने के लिए बिल लाओ इनाम पाओ योजना के मेगा ड्रा में 1888 इनाम दिए जाएंगे। दिसंबर के दूसरे सप्ताह में योजना का लकी ड्रा निकाला जाएगा। हर महीने 1500 लकी ड्रा निकाले जाएंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार  वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने विधानसभा सभा कक्ष में बिल लाओ इनाम पाओ योजना की औपचारिक रूप से शुरुआत की। राज्य कर विभाग ने 200 से अधिक की खरीद के बिलों पर ईनाम पाओ योजना शुरू की है। इस योजना के तहत बिल विभाग के एप पर अपलोड किए जा सकते हैं। बताया जा रहा है कि इसमें ग्राहकों को सामान खरीद का बिल भेज कर आकर्षक इनाम पाने का मौका मिलेगा। यही नहीं, प्राप्त बिलों की लॉटरी निकाली जाएगी और विजेेताओं का चयन किया जाएगा।

1 सितंबर 2022 से 31 मार्च, 2023 तक योजना चलेगी। योजना में आकर्षक लकी ड्रा और मेगा ड्रा के लिए ग्राहकों को 200 रुपये से अधिक बिल BLIP UK app पर अपलोड करने होंगे। लकी ड्रा के माध्यम से प्रत्येक माह 1500 इनाम दिए जाएंगे जबकि योजना की समाप्ति पर 1888 मेगा ड्रा इनाम निकाले जाएंगे। मेगा ड्रा में 18 कार, 50 इलैक्ट्रिक स्कूटर, 20 बाइक, 500 लैपटॉप, 200 मोबाइल फोन, एक हजार माइक्रोवेब जीतने का मौके मिलेगा।

बताया जा रहा है कि योजना में रेस्टोरेंट, मिठाइयां, ड्राई फ्रूट्स, रेडीमेड गारमेंट्स (नॉन ब्रांडेड), कपड़े, सैलून, ब्यूटी पार्लर, फुटवियर (नॉन ब्रांडेड), गेमिंग पार्लर, लॉन्ड्री सेवाएं एवं आर्टिफिशियल ज्वैलरी खरीद के बिल शामिल होंगे। माना जा रहा है कि इन क्षेत्रों में आम तौर पर ग्राहक बिल नहीं लेते हैं। इससे व्यापारी जीएसटी टैक्स जमा करने से बच जाते हैं। ऐसे में लोग इस योजना से प्रोत्साहित होंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Khatron Ke Khiladi Season 14 : जानिए कौन हैं इस बार के Contestant? Benefits of Mushrooms : जानिए मशरूम सेहत के लिए कितने फायदेमंद.. Happy Birthday Salman Khan: जानिए! भाई जान से जुड़े कुछ ख़ास Facts…