यूक्रेन: चमोली जिले के 4 लोग यूक्रेन से बाहर निकलने में हुए सफल
देहरादून। यूक्रेन पर रूस के हमले लगातार जारी है। बुधवार को रूस की ओर से यूक्रेन की राजधानी कीव को कब्जे में लेने के लिए बमबारी और भी तेज हो गई है। ऐसे में भारत सरकार के विदेश मंत्रालय ने यूक्रेन के खर्कीव में रहने वाले छात्रों को खर्कीव को तुरंत छोड़ने के निर्देश दिए हैं। इसके बीच कुछ राहत देने वाली खबरें भी आ रही हैं।
यह भी पढ़ें 👉 आक्रोश: मनरेगा कर्मियों को 10 माह से नहीं मिला मानदेय, अब आंदोलन की तैयारी
दरअसल यूक्रेन मे फंसे चमोली जिले के 4 लोग यूक्रेन से बाहर निकलने में सफल हो गये हैं। चमोली के जिला अधिकारी हिमांशु खुराना ने बताया कि जानकारी के अनुसार यूक्रेन की राजधानी कीव में मेडिकल की छात्रा चमोली मजोठी गांव की रहने वाली योगिता पोलैंड पहुंच गयीं है। यह जानकारी उनके पिता हरि सिंह फर्वाण ने दी। साथ ही यूक्रेन में अध्ययनरत मेडिकल की छात्रा कनुप्रिया रोमानिया पहुंच गयी हैं। वह गैरसैण की निवासी हैं। जानकारी के अनुसार मठ झड़ेता के मोहन सिंह दिल्ली पहुंच गए हैं। जबकि चमोली जिले के छिनका बोला निवासी दिनेश सिंह यूक्रेन के नजदीक मोल्दोवा पहुंच चुके हैं। सभी को सुरक्षित भारत लाए जाने के प्रयास जारी है। छात्रों के सुरक्षित स्थान पर पहुंचने की खबर पाते ही उनके परिजनों ने चैन की सांस ली है।