Aadhar Card New Notification: आधार कार्ड के फर्जीवाड़े को रोकने के लिए UIDAI (Unique Identification Authority of India) ने बड़ा अपडेट जारी किया है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के मुताबिक अब ऐसे आधार कार्ड को अपडेट कराना होगा, जो 10 साल पुराने हो चुके हैं। इसे लेकर UIDAI ने गुरुवार को एक ताजा नोटिफिकेशन जारी किया है।
इसके मुताबिक अब आधार कार्ड होल्डर्स को आधार के 10 साल पूरे होने पर इसे अपडेट कराना अनिवार्य होगा। कार्ड होल्डर को कार्ड में दिए गए सभी तरह की जानकारी को फिर से मिलान कराना होगा। इसके बाद Central identity data repository में फीड किए गए उनके डेटा से इसे मैच करवाया जाएगा। साथ ही जरूरत पड़ने पर इसे अपडेट भी किया जाएगा। यह तय है कि इस नियम के लागू हो जाने से बड़े स्तर पर फर्जी आधार पर नकेल कसने में मदद मिलेगी।