यूसीसी बिल: केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल बोले; हमारे पास बहुमत, क्रास पार्टी का भी मिलेगा समर्थन
नई दिल्ली। आगामी 20 जुलाई से संसद का मानसून सत्र शुरू होगा। ऐसा माना जा रहा है कि मानसून सत्र में यूसीसी बिल (UCC BILL) रखा जाएगा। इससे जुड़ा सवाल इस वक्त जनता और सभी विपक्षी पार्टियों के दिमाग में चल रहा है। कुछ यूसीसी बिल (UCC BILL) के समर्थन में है तो कुछ अभी रणनीति बना रहे हैं। राज्यसभा में यूसीसी के समर्थन के सवाल पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, हमारे पास बहुमत है। फिर भी उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि मुझे लगता है कि कई पार्टियां भाजपा का समान नागरिक संहिता पर समर्थन करेंगी। केन्द्रीय मंत्री ने कहा मुझे लगता है कि इसके लिए हमें क्रास पार्टी समर्थन भी मिलेगा।
बौखला गई है कांग्रेस और उनके नेता, गठबंधन को भी दिखाया आईना
समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, मुझे लगता है कि कांग्रेस और उनके नेता बौखला गए हैं। इस मुद्दे पर सभी लोगों को एकजुट और सम्मिलित कर एक क़ानून बनाए जाने का समर्थन करना चाहिए। यही बात संविधान निर्माताओं ने भी 70 साल पहले कही थी। सुप्रीम कोर्ट ने भी 5 बार अलग-अलग फैसले सुनाते हुए यूसीसी (UCC) लाने की बात कही थी।
विपक्ष के गठबंधन पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने आइना दिखाते हुए कहा, विपक्ष के एकजुट होने से कुछ नहीं होता। तमिलनाडु के स्टालिन तमिलनाडु के बाहर एक वोट ला नहीं सकते। ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल के बाहर एक वोट को प्रभावित नहीं कर सकतीं। उधर लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार से शायद वोट घटने शुरू हो जाएंगे। मैं समझता हूं कि यह भ्रष्टाचारियों का गठबंधन है।
बेमौसम बारिश है टमाटर के दाम बढ़ने की वजह
टमाटर की बढ़ती कीमतों पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, ‘टमाटर एक मात्र वस्तु है जिसके दाम हफ्ते भर में बढ़े हैं। हम सब जानते हैं कि बेमौसम बारिश के कारण टमाटर के दाम बढ़े हैं। जैसे ही हिमाचल और कर्नाटक से टमाटर आने शुरू होंगे तब दाम में कमी आएगी। वहीं आलू, प्याज के दाम नियंत्रण में हैं। अगर हम पिछले वर्ष की तुलना में देंखें तो टमाटर के दाम उतने ही हैं जितने बीते साल इस समय थे।’
#WATCH | On Uniform Civil Code (UCC), Union Minister of Commerce & Industry Piyush Goyal, says "I think the Congress and its leaders have gone berserk. It is the need of the hour that a law should be made by uniting and including all the people of the country. Supreme Court had… pic.twitter.com/anXubzzd8V
— ANI (@ANI) July 2, 2023