बड़ी खबर : सुलझा लिया गया UP और उत्तराखंड के बीच दो दशक पुराना परिसंपत्ति विवाद

देहरादून। आज का दिन उत्तराखंड के लिए सौगात लेकर आया। दरअसल यूपी और उत्तराखंड के बीच दो दशक से चला आ रहा परिसंपत्ति विवाद महज 20 मिनट में सुलझा लिया गया। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के बीच परिसंपत्तियों के बंटवारे को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आपसी बातचीत से दोनों राज्यों के बीच चल रहे परिसंपत्ति विवाद को सुलझा लिया गया है।

सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी की सरकार होने से यह संभव हो पाया। यह विवाद कोर्ट तक चला गया था जिसके हाल होने के आसार कम ही लग रहे थे। लेकिन दोनों राज्यों एक ही पार्टी की सरकार ने मिलकर इसे आपसी समझौते से हल कर दिया। समझौते के तहत उत्तराखंड को अलकनंदा होटल और उत्तर प्रदेश को भागीरथ पर्यटन आवास मिल पाया है। सीएम योगी ने हरिद्वार में भागीरथी आवास का उद्घाटन कर सीएम धामी को हरिद्वार में मौजूद अलकनंदा गेस्ट हाउस की चाबी सौंपी।

वहीं सीएम धामी ने यूपी-उत्तराखंड के बीच परिसंपत्तियों का विवाद 20 मिनट में सुलझा लिये जाने का दावा करते हुए कहा कि दशकों से चले आ रहे विवाद को सुलझाने के लिए सीएम योगी की कोशिश और ट्रिपल इंजन की सरकार को क्रेडिट जाता है। आपको बता दें कि अलकनंदा गेस्ट हाउस यूपी सिंचाई विभाग के अधीन था। अब इस पर उत्तराखंड का कब्जा हो गया है। होटल अलकनंदा का संचालन उत्तराखंड सरकार करेगी, जिससे राजस्व में काफी फायदा होगा। अलकनंदा होटल में कुल 36 कमरे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.