दो दिवसीय एन.सी.सी.एम.आई.एस. प्रशिक्षण संपन्न

नरेन्द्र नगर। राज्य स्तर पर दो दिवसीय एन. सी. सी. एम. आई. एस. प्रशिक्षण दिनांक 03 एवं 04 अक्टूबर 2023 को पण्डित दीन दयाल उपाध्याय सी.टी.आर.एफ. ए. सुद्वोवाला देहरादून में की गयी है। जिसमें भारत सरकार से आये प्रतिनिधि राकेश कुमार द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। प्रशिक्षण में जनपद स्तर से कोल्ड चेन टैक्नीशियन, डाटा इण्ट्री आपरेटर एवं वी.सी.सी.एम. द्वारा प्रतिभाग किया गया है।

प्रशिक्षण को प्रारम्भ करते हुये राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डा. के.एस. मर्तोलिया, द्वारा एन. सी. सी. एम. आई. एस. से सम्बन्धित जानकारी प्रदान की गयी। उक्त प्रशिक्षण मे राज्य स्तर से डा. के. एस. मर्तोलिया, राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी, डा. अर्चना ओझा, प्रभारी अधिकारी प्रतिरक्षण, संदीप कुमार स्टेट कोल्ड चेन आफिसर प्रतिरक्षण, अकिंता वैक्सीन लोजिस्टिक मैनेजर तथा मधु खत्री डी.ई.ओ. प्रतिरक्षण द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.