मसूरी के लिए ट्रैफिक प्लान जारी, इस रूट प्लान को देख कर ही घर से निकलें…
नये साल से ठीक पहले इस साल का आखिरी वीकएंड पड़ रहा है। अगर आप पहाड़ों की रानी मसूरी जाने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए ये खबर पढ़ना ज़रूरी है। विकेंड पर देहरादून पुलिस ने मसूरी के लिए ट्रैफिक प्लान जारी किया है। शहर में कई मार्गों को वन वे किया गया है। मालरोड पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी। ऐसे में तीन दिन गूगल और मैपल मसूरी जाने के लिए शहर के रूट की बजाय आउटर रूटों को अपने मैप पर दर्शाएंगे। यातायात का भारी दवाब होने पर ड्रोन के माध्यम से भी निगरानी की तैयारी की है। आइए जानते है पूरा यातायात प्लान…
मिली जानकारी के अनुसार नए साल पर मसूरी और दून में यातायात का दबाव बढ़ जाता है। इस दरम्यान बाहरी राज्यों के अधिकांश वाहन चालकों को यहां हालिया तय रूटों की सटीक जानकारी नहीं होती। ऐसे में वे पहले के रूटों पर ही बढ़ते हैं। इससे बचने के लिए पुलिस ने नया तरीका निकाला है। दून पुलिस ने आने वाले तीन दिनों के लिए शहर में यातायात के दबाव को कम करने के लिए गूगल और मैपल के साथ अनुबंध किया है। जिसके तहत ये एप तीन दिन तक लोगों को केवल बाहरी रूट दर्शाएंगे। इससे बाहरी राज्यों के वाहन शहर की बजाय आउटर रूटों से मसूरी जाएंगे।
ये रहेगा यातायात प्लान
- टिहरी बस अड्डे से मसूरी की तरफ आने वाले वाहनों को लंढौर में अनुपम चौक से साउथ रोड की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
- देहरादून की ओर जाने वाले वाहन सिविल अस्पताल की ओर से भेजे जाएंगे।
- लंढौर की तरफ से आने वाले वाहनों को एमडीडीए पार्किंग में पार्क किया जा सकेगा।
- देहरादून की ओर जाने वाले वाहनों को नगर पालिका कार्यालय से होते हुए पिक्चर पैलेस बस अड्डे की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
- लाइब्रेरी से पिक्चर पैलेस की तरफ जाने वाले वाहनों को आंबेडकर चौक से कैमल्स बैक रोड की तरफ डायवर्ट कर ग्रीन चौक कुलड़ी बाजार होते हुए पिक्चर पैलेस बैरियर से अपने गंतव्य की ओर भेजा जाएगा।
- मसूरी से देहरादून जाने वाले वाहनों को किंक्रेग से होते हुए जेपी बैंड से बार्लोगंज की तरफ डायवर्ट कर झड़ीपानी की ओर से देहरादून की ओर भेजा जाएगा।
- पिक्चर पैलेस की ओर से जाने वाले वाहनों को बड़ा मोड़ से वाइनवर्ग एलन स्कूल होते हुए बार्लोगंज की ओर भेजा जाएगा।
- लाइब्रेरी चौक पर यातायात का दबाव होने की स्थिति में देहरादून से कैंपटी की ओर जाने वाले वाहनों को स्प्रिंग रोड से काला स्कूल से हरनाम सिंह मार्ग होते हुए जीरो प्वाइंट से कैंपटीफाल की ओर भेजा जाएगा।
- मसूरी में यातायात का दबाव होने पर वाहनों को गज्जी बैंड से हाथी पांव की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
- विकासनगर, दून व सुआखोली की ओर से मसूरी आने वाले भारी वाहनों का प्रवेश दिन में प्रतिबंध रहेगा।
- ग्रीन चौक से झूलाघर होते हुए माल रोड लाइब्रेरी चौक की तरफ वन-वे रहेगा। आंबेडकर चौक से गढ़वाल टेरेस, झूलाघर माल रोड की ओर वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
- कुलड़ी बाजार में वाहनों का दबाव होने की स्थिति में ब्रैट वुड होटल से वाहनों को डायवर्ट कर क्लार्क होटल की ओर भेजा जाएगा।