विधायक चैम्पियनशिप ट्रॉफी के अंतिम दिन अव्वल खिलाडी हुए पुरस्कृत
देहरादून। युवा कल्याण विभाग की ओर से श्री गुरु राम राय लक्ष्मण इंटर कॉलेज में आयोजित विधानसभा धर्मपुर के दो दिवसीय विधायक चैम्पियनशिप ट्रॉफी के अंतिम दिन अव्वल रहे खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।
विधायक चैम्पियनशिप ट्रॉफी के अंतिम दिन विभिन्न खेल प्रतियोगिता के विजेता मेडल व प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किए गए। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी विनीता नौटियाल ने बताया कि अंडर 14 बालक वर्ग के लॉन्ग जंप में अंशुल प्रथम, शुभम द्वितीय और अहद तीसरे स्थान पर रहे। जबकि भाला फेंक में शानू प्रथम, अंशुमन गुप्ता द्वितीय और विवेक तृतीय स्थान पर रहे। वहीं चक्का फेंक में शाद प्रथम, प्रियांशु द्वितीय व कृष्ण कुमार तृतीय स्थान पर रहे।
अंडर 14 बालक वर्ग भाला फेंक में अंशुमन गुप्ता प्रथम व शानू द्वितीय स्थान पर रहे। वहीं अंदर 14 बालक वर्ग के लॉन्ग जंप में अंशुमन गुप्ता प्रथम, शाद द्वितीय और शानू तृतीय स्थान पर रहे।
वही अंडर-19 बालक वर्ग के गोला फेंक में मोहम्मद रिहान प्रथम, अभिनव द्वितीय और जुनैद तृतीय स्थान पर रहे। बालक वर्ग के ही अंडर-19 चक्का फेंक में मोहम्मद रिहान पहले, कयुम दूसरे और शिवम तीसरे स्थान पर रहे। वही अंडर-19 भाला फेंक में रूपेश प्रथम, रितेश दूसरे और अदनान तीसरे स्थान पर रहे।
वहीं अंडर-19 बालिका वर्ग के गोला फेंक में अंजली मौर्य प्रथम, सलोनी द्वितीय और महक तृतीय स्थान पर रहे। जबकि अंडर-19 बालिका वर्ग के चक्का फेंक में अंजलि प्रथम, सलोनी द्वितीय और महक तृतीय स्थान पर रही। अंदर-19 बालिका भाला फेंक में अंजली मौर्य अव्वल रही। जबकि अंडर-19 बालिका लॉन्ग जंप में शिवांगी प्रथम और चांदनी दूसरे स्थान पर रही।