आज नवनिर्मित संसद भवन देश को समर्पित करेंगे प्रधानमंत्री
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज नवनिर्मित संसद भवन राष्ट्र को समर्पित कर रहे हैं। पीएम मोदी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ मिलकर संसद भवन में सेंगोल को स्थापित की।
कल शाम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने आवास पर पुजारियों यानी अधीनम से भेंट की और उनका आशीर्वाद लिया। अधीनम ने पीएम को सेंगोल सौंपा। इस उद्घाटन के ऐतिहासिक अवसर पर वे 75 रुपये का एक स्मारक सिक्का और डाक टिकट भी जारी करेंगे। नया संसद भवन आत्मनिर्भर भारत की भावना का प्रतीक है, जिसे रिकॉर्ड समय में तैयार किया गया है। इस नये भवन से भारत की गौरवशाली लोकतांत्रिक परम्पराएं और संवैधानिक मूल्य समृद्ध होंगे। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संसद के नये भवन की आधारशिला 10 दिसम्बर 2020 को रखी थी।