केनरा बैंक अवकाश प्राप्त अधिकारी संगठन सीबीआरओए की रविवार को आम सभा का हुआ आयोजन
अभिज्ञान समाचार / देहरादून।
रविवार को केनरा बैंक अवकाश प्राप्त अधिकारी संगठन सीबीआरओए की आम सभा होटल दून रीजेंसी में संपन्न हुई । इस आमसभा में 30 सदस्यों ने भाग लिया। बैठक का उद्घाटन संगठन के क्षेत्रीय सचिव श्री विजय कथूरिया ने किया। श्री विजय कथूरिया ने सभी सदस्यों का स्वागत संबोधन से किया। कथूरिया ने कहा कि जिन्होंने पहली बार बार बैठक में भाग लिया इस आशा के साथ की भी सभी नियमित रूप से संगठन की सभाओं में भाग लेकर संगठन को मजबूत बनाने में योगदान देंगे।
उन्होंने बताया कि 2 सालों में कोविड-19 के कारण बैठक नहीं हो पायी। परंतु उनके द्वारा संगठन के प्रत्येक सदस्य तक पहुंचने का नियमित रूप से प्रयास किया गया। उन्होंने सभा में अपने क्षेत्र के सभी अधिकारियों की जानकारी दी। इसके बाद संगठन के सहायक महासचिव एजीएस सतीश जी द्वारा सभा को संबोधित किया गया। सभा में सदस्य द्वारा देवभूमि में एक पिकनिक का आयोजन करने का अनुरोध किया गया। सभा का समापन वरिष्ठ सदस्य श्री रविंद्र वढे रा द्वारा धन्यवाद संबोधन के साथ किया गया।