सरकारी नौकरी पाने के लिए छठ पूजा पर करें ये उपाय
ज्योतिषियों की मानें तो कुंडली में गुरु मंगल और सूर्य की स्थिति मजबूत होने पर सरकारी नौकरी के योग प्रबल बनते हैं। खासकर कुंडली में सूर्य के मजबूत रहने से शीघ्र नौकरी मिल जाती है। कुंडली में सूर्य कमजोर होने पर जातक को न केवल नौकरी मिलने में दिक्कत होती है बल्कि कारोबार में भी परेशानी होती है।
लोक आस्था का महापर्व छठ व्रत बिहार समेत देश के कई हिस्सों में मनाया जाता है। इस वर्ष छठ पूजा 17 नवंबर से लेकर 20 नवंबर तक है। इसके पहले दिन नहाय खाय है, दूसरे दिन खरना है, तीसरे दिन डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा और अंतिम दिन ब्रह्म बेला में उगते सूर्य देव को अर्घ्य दिया जाएगा। छठ पूजा में सूर्य देव की उपासना की जाती है। ज्योतिषियों की मानें तो सूर्य की उपासना करने से कुंडली में सूर्य मजबूत होता है। इससे साधक को करियर और कारोबार में ऊंचा मुकाम हासिल होता है। साथ ही सरकारी नौकरी मिलने के योग बनने लगते हैं। अगर आप भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो छठ पूजा पर ये उपाय जरूर करें। आइए जानते हैं-
नौकरी के योग
ज्योतिषियों की मानें तो कुंडली में गुरु, मंगल और सूर्य की स्थिति मजबूत होने पर सरकारी नौकरी के योग प्रबल बनते हैं। खासकर, कुंडली में सूर्य के मजबूत रहने से शीघ्र नौकरी मिल जाती है। कुंडली में सूर्य कमजोर होने पर जातक को न केवल नौकरी मिलने में दिक्कत होती है, बल्कि कारोबार में भी परेशानी होती है। अतः सूर्य का मजबूत रहना जरूरी है। इससे शारीरिक और मानसिक परेशानी भी दूर होती है।
उपाय
अगर आपकी कुंडली में सूर्य कमजोर है, तो छठ पूजा पर सूर्य देव की पूजा करें। इसके लिए शाम और सुबह के समय अर्घ्य के दौरान सूर्य उपासना करें। इसमें नदी या सरोवर में खड़े होकर सूर्य देव की उपासना करें। अर्घ्य देने के समय नदी में 3 बार लगएं। इसके पश्चात, सूर्य देव को अर्घ्य दें। संध्याकाल में अर्घ्य के समय फल, फूल और जल से अर्घ्य दे सकते हैं। वहीं, प्रातः काल में कच्चे दूध में काले तिल मिलाकर अर्घ्य दें। इस समय शीघ्र नौकरी पाने हेतु सूर्य देव से कामना करें। इसके बाद राशि अनुसार दान करें। ऐसा करने से सूर्य देव की कृपा जातक पर अवश्य बरसती है।