इस जिले को मिलेगा उत्तराखंड में कौशल विकास योजना पुरस्कार
अभिज्ञान समाचार / बागेश्वर।
उत्तराखंड के 1 जिले का चयन कौशल विकास योजना पुरस्कार के लिए हुआ है। उत्तराखंड के बागेश्वर जिले को शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कौशल विकास योजना पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। बागेश्वर जिले को यह पुरस्कार साल 2020-2021 के लिए मिल रहा है। इस पुरस्कार से बागेश्वर के जिलाधिकारी विनीत कुमार को सम्मानित किया जाएगा। बागेश्वर के जिलाधिकारी को इसके लिए शिक्षा एवं कौशल मंत्रालय भारत सरकार की तरफ से निमंत्रण भेजा गया है।
बागेश्वर के जिलाधिकारी विनीत कुमार ने जिला कौशल विभाग योजना का प्रेजेंटेशन ऑनलाइन किया था। भारत सरकार द्वारा जिसे नवाचार एवं सर्वोच्चतम कार्य मानते हुए प्रशंसा कर पुरस्कार के लिए चयन किया गया है । आगामी 9 जून को यह पुरस्कार दिल्ली में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा बागेश्वर के जिलाधिकारी विनीत कुमार को दिया जाएगा।