इन्हें मिलेगा बढ़ी हुई पेंशन का लाभ, 3 मई तक करना होगा अप्लाई

Pension Update: – यदि आप भी नौकरीपेशा हैं तो आपके पास हायर पेंशन पाने का अच्छा मौका है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के मुताबिक़ आप ज्यादा पेंशन पाने के लिए 3 मई 2023 तक आवेदन कर सकते हैं. ईपीएफओ की तरफ से आवेदन की तारीख को बढ़ा दिया गया है. पहले इसके लिए आवेदन की आखिरी तारीख 3 मार्च थी, सरकार ने इसे 2 महीने के लिए बढ़ा दिया है.

आपको बताते हैं कि इस खबर में आपके लिए क्या ख़ास है. अब कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के सदस्य अपने नियोक्ताओं के साथ संयुक्त रूप से तीन मई, 2023 तक बढ़ी पेंशन का विकल्प चुनकर इसके लिए आवेदन कर सकेंगे. उन्हें इसके लिए सेवानिवृत्ति कोष संगठन के एकीकृत सदस्य पोर्टल पर आवेदन करना होगा. दरअसल पहले बढ़ी पेंशन का विकल्प चुनने की अंतिम तिथि 3 मार्च, 2023 है. ईपीएफओ के एकीकृत सदस्य पोर्टल पर हाल में activate किए गए URL से स्पष्ट पता चलता है कि ऊंची पेंशन का विकल्प चुनने की अंतिम तिथि 3 मई, 2023 है.

गौरतलब है कि इसे लेकर पहले सुप्रीम कोर्ट ने चार नवंबर, 2022 को अपने आदेश में कहा था कि EPFO को सभी पात्र सदस्यों को ऊंची पेंशन का विकल्प चुनने के लिए चार महीने का समय देना होगा. इससे यह धारणा बनी थी कि इसकी अंतिम तिथि तीन मार्च, 2023 है. बीते सप्ताह EPFO ने इस प्रक्रिया का ब्योरा जारी किया था. इसके तहत अंशधारक और उनके नियोक्ता संयुक्त रूप से कर्मचारी पेंशन योजना (EPS) के तहत हायर पेंशन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

नवंबर, 2022 में सुप्रीम कोर्ट ने कर्मचारी पेंशन योजना, 2014 को बरकरार रखा था. इससे पूर्व 22 अगस्त, 2014 के EPS संशोधन ने पेंशन योग्य वेतन सीमा को 6,500 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 15,000 रुपये प्रति माह कर दिया था. साथ ही सदस्यों और उनके नियोक्ताओं को EPS में उनके वास्तविक वेतन का 8.33 फीसदी योगदान करने की अनुमति दी थी. ईपीएफओ ने इस बारे में अपने फील्ड कार्यालयों को एक Circular जारी किया है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Khatron Ke Khiladi Season 14 : जानिए कौन हैं इस बार के Contestant? Benefits of Mushrooms : जानिए मशरूम सेहत के लिए कितने फायदेमंद.. Happy Birthday Salman Khan: जानिए! भाई जान से जुड़े कुछ ख़ास Facts…