होली पर उत्तर प्रदेश में रहेगा दो दिन का अवकाश
लखनऊ। होली के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में दो दिनों के लिए छुट्टियों की घोषणा की गई है। अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने सीएम योगी के निर्देश के बाद पूरे यूपी में 2 दिन का सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। इन छुट्टियों के चलते विधान परिषद के नामांकन की तिथि को बढ़ाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड: आयुष्मान योजना की सूचीबद्धता से बाहर हुए 6 अस्पताल, जानिए कारण..
सीएम योगी ने अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत काम करने का लक्ष्य रखा है। मंगलवार को अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी की अध्यक्षता में कमांड सेंटर में बैठक हुई। इस बैठक में यूपी में अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण और कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के लिए गृह विभाग अल्पकालिक (Short Term), मध्यकालिक (Medium Term) और दीर्घकालिक (Long Term) लक्ष्य तैयार करने पर मंथन किया गया।