दून को मिलेगी मेट्रो की सौगात,अब सफर होगा और भी मजेदार
अभिज्ञान समाचार / देहरादून।
राजधानी देहरादून में यातायात का दबाव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। शहरी विभाग ने इसके चलते राजधानी में मेट्रो सेवा शुरू करने की योजना बनाई थी । अब प्लान के मुताबिक प्रोजेक्ट आगे बढ़ता नजर आ रहा है। उत्तराखंड मेट्रो कॉरपोरेशन के एमडी जितेंद्र त्यागी ने बताया कि जून में लगभग 23 किलोमीटर लंबा मेट्रो ट्रैक बनाने की प्लानिंग की जा रही है। न्यूयो मेट्रो को आईएसबीटी से लेकर गांधी पार्क, एफआरआई से रायपुर तक संचालित करने की योजना बनाई जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रोजेक्ट तैयार कर लिया गया है। अब स्टेशन बनाने के लिए सर्वे किया जाएगा। मेट्रो के लिए कुल 125 स्टेशन बनाए जाने की तैयारी चल रही है।