प्रधानमंत्री आवास योजना में नहीं मिल रही किस्त, लाभार्थियों ने लगाया अधिकारियों पर गंभीर आरोप!
सितारगंज: PM Awas Yojna की किश्तों का भुगतान न होने से नाराज लगभग दो दर्जन हितग्राहियों ने पार्षद Ravi Rastogi के नेतृत्व में नगर विकास सचिव को उप जिलाधिकारी सितारगंज तुषार सैनी के माध्यम से ज्ञापन भेजा।
साथ ही उन्होंने दावा किया कि अधिकारियों की लापरवाही और मनमानी के कारण सालों से इंतजार कर रहे गरीब और पात्र लोग खुले आसमान के नीचे और किराए पर रहने को मजबूर हैं क्योंकि वे योजना के पात्र नहीं हैं। यह लोग गरीब मजदूर और ठेले वाले हैं और सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगा लगा कर थक चुके हैं।
इस मुद्दे में पार्षद Ravi Rastogi ने संबंधित विभाग के कर्मचारियों पर PM Awas Yojna का लाभ जल्द से जल्द गरीबों और पात्र लाभार्थियों को उपलब्ध कराने में विफल रहने का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर जल्द से जल्द प्रतिभागियों को योजना का लाभ नहीं बांटा गया तो हम सभी इसका विरोध करेंगे।