सोने के भाव में बढ़ोतरी, एक महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंची कीमत

Gold Price: अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में गिरावट और डॉलर के स्थिर सूचकांक ने सोने और चांदी सहित कीमती धातुओं की कीमत को बढ़ा दिया है। सकारात्मक वैश्विक संकेतों को देखते हुए आज भारतीय बाजारों में सोने और चांदी में तेजी आई। एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.4% बढ़कर एक महीने के उच्च स्तर 51,848 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। चांदी वायदा 1.2% उछलकर ₹61,525 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने के भाव में बढ़ोतरी जारी है। हाजिर सोने का भाव 0.2% बढ़कर 1,719.19 डॉलर प्रति औंस हो गया। हाजिर चांदी हालांकि 0.3% गिरकर 20.64 डॉलर प्रति औंस हो गई। कम यील्ड सोने को रखने की अवसर लागत को कम करती है, जिस पर कोई ब्याज नहीं लगता है।

सोने की कीमतों में उछाल की उम्मीद
सोने का भाव आज 51,836 रुपये खुलने के बाद भाव एक बार 51,900 रुपये तक पहुंच गया। लेकिन बाद में इसमें नरमी आ गई और फिर भाव गिरकर 51,875 रुपये हो गया। दुनिया के सबसे बड़े स्वर्ण-समर्थित एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग बुधवार को 0.18% बढ़कर 946.34 टन हो गई, जो उनके इनफ्लो का तीसरा सीधा दिन है।

चांदी में भी उछाल
मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज पर आज चांदी के भाव में अच्‍छा उछाल आया है। चांदी में आज ट्रेडिंग 61,100 से शुरू हुई। जल्द ही यह मजबूत होकर 61,620 रुपये पर कारोबार करने लगी। लेकिन कुछ समय बाद हे इसके दाम में नरमी आई और यह गिरकर यह 61,520 रुपये पर ट्रेड करने लगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.