नूपुर शर्मा के बयान की आंच उत्तराखंड तक पहुंची,उधम सिंह नगर में प्रदर्शन हुए हरिद्वार में अलर्ट जारी
अभिज्ञान समाचार / हरिद्वार।
देशभर में नूपुर शर्मा की विवादित टिप्पणी को लेकर विरोध प्रदर्शन हुए। कई जगहों से हिंसा की भी खबर है। उत्तराखंड के कई शहरों में भी शुक्रवार को मुस्लिम समुदाय ने प्रदर्शन किया। जुमे की नमाज के बाद भारी संख्या में लोगों ने बाहर निकल कर प्रदर्शन किया। नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग की। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने रुद्रपुर, केलाखेड़ा, बाजपुर, जसपुर और खटीमा में प्रदर्शन किया। सभी स्थानों पर पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान देने वाली नूपुर शर्मा के खिलाफ प्रदर्शन किया गया और कड़ी कार्रवाई की मांग भी की गई। वहीं सहारनपुर में प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा के बाद हरिद्वार में भी पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है।
प्रशासन द्वारा सौहार्द बिगाड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई के आदेश जारी किए गए हैं। बीते दिन रुद्रपुर, बाजपुर, केलाखेड़ा, खटीमा, जसपुर व किच्छा में दिनभर विरोध प्रदर्शन हुआ। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित कर लिया। विरोध प्रदर्शन चलने के बाद पुलिस द्वारा समझाने के बाद सभी लोग अपने घरों को चले गए। खटीमा में लोगों ने तहसील पहुंचकर एसडीएम को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा। वहीं कानपुर में हुए दंगों के बाद रुद्रपुर में भी पुलिस ने अतिरिक्त सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है।