6 मई को खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट, इस बार टेंट की कॉलोनी सहित मिलेंगी कई सुविधाएं

रूद्रप्रयाग। देवों के देव महादेव के दर्शनों की इस बार श्रद्धालु बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहे हैं। यात्रा शुरू होने से पहले राज्य सरकार व स्थानीय प्रसाशन तैयारियों एवं सुरक्षा व्यवस्था में जुट गया है। लिहाजा भोलेनाथ की नगरी को और भी भव्य बनाने के साथ श्रद्धालुओं की व्यवस्था आदि का शानदार इंतजाम किया जा रहा है।

आपको बता दें कि केदारनाथ धाम के कपाट 6 मई से श्रद्धालुओं के लिए खुल जाएंगे। इस बार भोले बाबा के दर्शन के लिए भारी संख्या में तीर्थ यात्रियों के पहुंचने की उम्मीद है। इसको लेकर सरकार और प्रशासन कई दिनों से व्यवस्थाओ में लगा हुआ है। इसी के तहत मुख्यमंत्री धामी ने कुछ दिन पूर्व स्वयं केदारनाथ पहुंचकर व्यवस्थाओ का स्थलीय निरीक्षण किया। साथ ही अधिकारियों को जल्द काम खत्म करवाने के निर्देश दिए थे। केदारनाथ धाम में तीर्थ यात्रियों के रहने के लिए टेंटो और हट की व्यवस्था की गई है।

वहीं भीमबली में भुगतान पर रेस्टोरेंट की व्यवस्था भी है। 5 हट में 30 बेड और 4 टैंट में 40 बेड की व्यवस्था की जा रही है। बड़ी लिंचौली में 60 बेड और 352 बेड, केदारनाथ बेस कैंप में 100 टैंट, घोड़ा पड़ाव और देवदर्शनी में 50 टैंट, केदारनाथ बेस नदी कॉम्पलैक्स में पक्के हट्स में 138 बेड, एमआई-26 हेलीपैड के पास 80 बेड, स्वर्गारोहणी कॉटेज में 90 बेड, सुमेरू टैंट कॉलोनी को दोबारा स्थापित किया जा रहा है जिसमें 30 टैंट तैयार किए जा रहे हैं।

केदानाथ यात्रा के पैदल मार्ग पर स्थापित एमआरपी का संचालन आज यानि 1 मई से शुरू हो जाएगा। चीरबासा, जंगलचट्टी, भीमबली, रामबाड़ा, छोटी लिंचौली, बड़ी लिंचौली, छानी, भैरव ग्लेशियर, रुद्रा प्वाइंट, बेस कैंप और केदारनाथ में चिकित्सा राहत केंद्र की स्थापना की गई है जिससे केदारनाथ यात्रा पर आए तीर्थ यात्री को किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर वह संपर्क कर सकें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.