22 मई को खुलेंगे हेमकुंड साहिब के कपाट, भारतीय सेना ने पूरी तरह हटाई बर्फ
अभिज्ञान समाचार/ देहरादून।
उत्तराखंड में सिखों के पवित्र स्थल श्री हेमकुंड साहिब के कपाट 22 मई को खुलने वाले हैं। जहां पड़ी बर्फ को भारतीय सेना द्वारा पूरी तरह हटा लिया गया है। भारतीय सेना के जवान यहां बर्फ हटाने का काम 14 अप्रैल से कर रहे थे। अब यहां से बर्फ को पूरी तरह हटा लिया गया है। और हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए पूरी तरह तैयार कर लिया गया है। कुछ समय पहले तक हेमकुंड साहिब में बर्फ दिखाई दे रही थी। लेकिन जवानों द्वारा अब बर्फ को पूरी तरह हटाकर यात्रा के लिए मार्ग तैयार कर लिया गया है । बता दें कि हेमकुंड साहिब को उत्तराखंड के पांचवें धाम के रूप में भी जाना जाता है। हेमकुंड साहिब के कपाट 22 मई 2022 को सुबह 10:30 पर खोले जाएंगे। जिसके बाद श्रद्धालु श्री हेमकुंड साहिब के दर्शन कर सकते हैं।