डोईवाला लाया गया शहीद जगेंद्र सिंह का पार्थिव शरीर, अन्तिम दर्शनों को उमड़े लोग
डोईवाला। सियाचिन में शहीद हुए हवलदार जगेंद्र सिंह चौहान का पार्थिव शरीर आज सुबह कान्हर वाला स्थित उनके घर पहुंच गया। परिवार के लोगों के साथ बहुत बड़ी संख्या में लोग शहीद की अंतिम विदाई में शामिल हुए। शहीद का अंतिम संस्कार हरिद्वार में होगा।
यह भी पढ़ें : यूक्रेन में फंसे उत्तराखंड के नागरिकों को सकुशल लाएंगे वापस: सीएम धामी
डोईवाला के लाल शहीद जगेंद्र सिंह चौहान को सरकार की ओर से कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि सरकार दुख की इस घड़ी में परिवार के साथ है और शहीद के परिवार की हर संभव मदद की जाएगी। साथ ही परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी में लेने के साथ ही शहीद के नाम पर सड़क, स्कूल का नाम भी रखा जाएगा ताकि जगेंद्र की शहादत को हमेशा याद किया जा सकें। कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने भी शहीद को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उत्तराखंड वीरों की भूमि है, और हमेशा से हमारे जवानों ने आगे बढ़ चढ़कर देश की और सीमा की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी है आज चौहान परिवार पर जो दुखों का पहाड़ टूटा है उसकी भरपाई तो नहीं कर सकते लेकिन शहीद की शहादत को बार-बार नमन जरूर करेंगे।