कोटद्वार में तीन दिन से लापता किशोरों के इस हाल में मिले शव, परिवार में कोहराम…
Uttarakhand News: कोटद्वार से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां दुगड्डा राष्ट्रीय राजमार्ग (Kotdwar Dugadda National Highway) 534 पर 5 वें मील के पास तीन लापता किशोरों के शव मिले है। बताया जा रहा है की तीनों युवक घर से मंदिर के दर्शन के लिए निकले थे। और तीन दिन से लापता थे। अब किशोरों के शव मिलने से जहां पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं परिजनों में कोहराम मच गया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मोहल्ला गोविंद नगर से पिछले तीन दिन से लापता चल रहे तीन किशोरों के शव पुलिस ने सोमवार को खोह नदी में बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह करीब 5:00 बजे वन विभाग से मिली सूचना के बाद पुलिस मौक पर पहुंची। पुलिस ने दूगड्डा मार्ग पर कोटद्वार से करीब छह किलोमीटर आगे खोह नदी के तट पर तीनों युवकों के शव बरामद किए। पुलिस ने तीनों किशोरों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
बताया जा रहा है कि तीनों सिद्धबली मंदिर में दर्शन करने की बात कहकर 9 सितंबर की सुबह घर से दो पहिया वाहन से निकले थे। कुंभीचौड़ क्षेत्र में इन तीनों को स्कूटी पर जाते देखा गया था। लेकिन, शाम तक किशोर घर वापस नहीं लौटे. घर ना लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की। पुलिस ने भी क्षेत्र में सीसीटीवी फुटेज खंगाल तीनों किशोरों की तलाश शुरू कर दी थी। लेकिन परिजनों और पुलिस को किशोरों को ढूंढने में सफलता नहीं मिल सकी थी।