बीते चार वर्षों से दुर्घटनाओं को न्योता दे रहा बदहाल थत्यूड़-ढाणा मोटर मार्ग
थत्यूड़। जौनपुर विकासखंड का थत्यूड़-ढाणा मोटर मार्ग लंबे समय बाद भी बदहाल है। गड्ढों से भरी यह सड़क राहगीरों के लिए मुसीबत का सबब बनी हुई है। यहां पर पता लगाना मुश्किल है कि सड़क में गड्ढे है या गड्ढों में सड़क। 4 सालों से गड्ढों से भरी सड़क लोगों के लिए आए दिन नई परेशानी खड़ी कर रही है। इस सड़क पर हालात इतने बदतर हैं कि गड्ढों की वजह से कई हादसे भी हो चुके हैं। पानी से भरी सड़क लोगों की मुश्किलें बढ़ाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही।
यह भी पढ़ें : ‘प्यारो जौनपुर’ वीडियो सॉन्ग ने मचाई धूम
यह मोटर मार्ग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थत्युड, राजकीय इंटर कॉलेज, वन विभाग क्षेत्राधिकारी सहित कई महत्वपूर्ण सरकारी कार्यालयों को जोड़ती है। बावजूद इसके मोटर मार्ग के हालात बदतर है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक 108 स्वास्थ्य सेवा में मरीजों को ले जाने में बेहद दिक्कतें आती हैं जिससे मरीजों की हालत और बिगड़ जाना लाज़मी है। स्थानीय लोग भी इस मार्ग के बदहाली के कारण प्रभावित हो रहे हैं। क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि व आम लोगों ने कई बार प्रशासन से लिखित व मौखिक रूप से सड़क मार्ग बनाने की गुहार लगाई बावजूद इसके अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है।
थत्यूड़-ढाणा मोटर मार्ग के संबंध में शासन को 1 वर्ष पूर्व सीसी टाइल्स का एस्टीमेट भेज दिया गया था। इसके लिए लगभग 70 से 80 लाख का बजट तैयार किया गया था। शासन स्तर से फिलहाल कोई कार्रवाई नहीं हुई है। 10 मार्च के बाद इस ओर कार्रवाई की उम्मीद है।
– रजनीश कुमार, अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग, टिहरी गढ़वाल।