राजधानी दून के अवैध बाजार पर चला प्रशासन का डंडा, निर्माण तोड़े और फुटपाथ भी कराए खाली
अभिज्ञान समाचार / देहरादून।
नगर निगम व पुलिस ने राजधानी दुनिया फुटपाथ व सड़क पर हुए अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान फुटपाथ खाली कराए गए। और जेसीबी से पक्के निर्माणों को भी तोड़ा गया। निगम द्वारा सहारनपुर रोड पर माजरा शिमला बाईपास और सेवलाकलान पर कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में दुकानों के बाहर बनाए गए छज्जे और फ़र्श तोड़े गएअतिक्रमणकारियों ने कार्यवाही के वक्त विरोध जताकर खुद समय तक हंगामा भी किया। लेकिन पुलिस द्वारा हंगामा करने वालों को खदेड़ दिया गया।
नगर आयुक्त मनोज गोयल के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। पुलिस और नगर निगम की संयुक्त टीम ने शहर में फुटपाथ खाली कराने के साथ सामान जप्त करने की कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई निगम के कर अधीक्षक विनय प्रताप सिंह के नेतृत्व में की गई। इस अभियान में दो दर्जन दुकानदारों के चालान काटे गए। माजरा व सेवलाकलान में एक दर्जन से ज्यादा पक्के अतिक्रमण को जेसीबी से ध्वस्त किया गया। नगर आयुक्त मनोज गोयल ने बताया कि अतिक्रमणकारियों से ₹70 हजार का जुर्माना भी वसूला गया। पुलिस और नगर निगम की टीम द्वारा पलटन बाजार में अवैध तौर पर लगाए जा रहे बाजार को भी हटा दिया गया है।