शिक्षक भर्ती: केन्द्रीय विद्यालय में पढ़ाने के हैं इच्छुक, तो जल्द करें आवेदन
देहरादून। केंद्रीय विद्यालय में नौकरी (job) की चाह रखने वाले उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। राजधानी के चार केंद्रीय विद्यालयों में टीचिंग और नॉन टीचिंग पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू होने वाली है। 14 मार्च 2022 को वॉक इन इंटरव्यू (walk in interview) का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें संगीत शिक्षक, नृत्य शिक्षक, योग शिक्षक, खेल कोच काउंसलर, डॉक्टर, नर्स आदि पदों के लिए भर्ती की जाएगी। पदों के लिए विज्ञापन 22 फरवरी को जारी किया था।
यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड: अप्रैल से बढ़ने जा रहे हैं बिजली के दाम, आप भी जन सुनवाई में दे सकते अपनी राय
विज्ञापन के मुताबिक केंद्रीय विद्यालय संख्या एक, केंद्रीय विद्यालय संख्या दो, केंद्रीय विद्यालय बीरपुर और केंद्रीय विद्यालय अपर कैंप में विभिन्न विषयों के लिए पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी), ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी), प्राइमरी टीचर (पीआरटी) और अन्य पदों पर संविदा के आधार पर भर्ती की जानी है। उम्मीदवारों का चयन केंद्रीय विद्यालयों द्वारा 14 मार्च से 16 मार्च तक वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। उम्मीदवारों की संख्या अधिक होने की स्थिति में लिखित परीक्षा भी आयोजित की जा सकती है।
वॉन-इन-इंटरव्यू के लिए इच्छुक उम्मीदवार विद्यालय की वेबसाइट से भर्ती विज्ञापन और अप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों को इस फॉर्म को भरकर अपने प्रमाण-पत्रों की मूल प्रतियों के साथ-साथ स्व-प्रमाणित प्रतिलिपियों और फोटो के साथ निर्धारित तारीख पर स्कूल परिसर में मौजूद होना होगा।
इन पदों पर होनी है भर्ती
पीजीटी – हिंदी, अंग्रेजी, गणित, भौतिक, रसायन शास्त्र, जीव विज्ञान, इंतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, वाणिज्य, राजनीति विज्ञान और कंप्यूटर साइंस।
टीजीटी – हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान। प्राथमिक शिक्षक
(पीआरटी) कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर,
खेल शिक्षक (स्पोर्ट्स कोच)
योग शिक्षक संगीत एवं नृत्य शिक्षक एकेडेमिक काउंसलर डॉक्टर नर्स