Tanakpur | CM Pushkar Singh Dhami पहुँचे माता पूर्णागिरि धाम, चंपावत के दो दिवसीय दौरे पर हैं मुख्यमंत्री
Tanakpur। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री Pushkar Singh Dhami ने आज चैत्र नवरात्र के पहले दिन माता पूर्णागिरि के दरबार पहुँच की माता की आराधना, इस दौरान मुख्यमंत्री Pushkar Singh Dhami की धर्मपत्नी गीता धामी भी साथ रही, मुख्यमंत्री ने माता के दरबार मे पूजा करने के बाद भैरव बाबा के मंदिर में लगाई हाजरी।
मुख्यमंत्री Pushkar Singh Dhami ने कहा कि माता पूर्णागिरि धाम उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध तीर्थो में गिना जाता है हमारी कोशिश रहेगी कि इस तीर्थ स्थल में सुविधाओं के विकास के लिए हर सम्भव प्रयास करेंगे।
इस अवसर पर उन्होंने पूर्णागिरि धाम में पेयजल की सुविधा हेतु लादीगाढ़ से पूर्णागिरी मंदिर तक “लिफ्ट पेयजल योजना” के लिए 4 करोड़ रुपए स्वीकृत किये जाने की घोषणा की।
ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा,”आज चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर चंपावत जिले के टनकपुर में स्थित प्रसिद्ध शक्तिपीठ पूर्णागिरी मंदिर में माँ भगवती पूर्णागिरी के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर मैंने माँ से समस्त प्रदेशवासियों के सुख, शान्ति एवं समृद्धि की कामना की।”
https://twitter.com/pushkardhami/status/1510139188871823360?t=UP0yST-dxvG8UmpMbD1rAA&s=19
मालूम हो कि मुख्यमंत्री Pushkar Singh Dhami दो दिवसीय दौरे पर चंपावत में हैं।