गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और कौशल के माध्यम से महिला सशक्तिकरण संभव: स्वाति सिंह

निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता में नीता रावत व पोस्टर प्रतियोगिता में आयुषी रहीं प्रथम

  • अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2025 के अवसर पर महाविद्यालय में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

nss pg college narendranagar

नरेन्द्रनगर I यहाँ स्थित धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय की एन॰एस॰एस और कैरियर काउंसलिंग एवं कौशल विकास सेल के संयुक्त तत्वाधान मे अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2025 के अवसर पर “शिक्षा और कौशल विकास के माध्यम से महिला सशक्तिकरण” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया I

कार्यशाला का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि शामिल भारतीय स्टेट बैंक की उपप्रबन्धक श्रीमती स्वाति सिंह, विशिष्ट अतिथि किरन मैठानी तथा विशिष्ट अतिथि, पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय की प्रतिसार निरीक्षक, प्रशिक्षण, श्रीमती निर्मला राणा और महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ॰ संजय सिंह महर संयोजक डॉ॰ संजय कुमार डॉ॰ मनोज फोंदनी द्वारा माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन के साथ किया गया I साथ ही महाविद्यालय परिवार द्वारा उपस्थित अतिथियों को पुष्प गुच्छ, शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट कर भव्य स्वागत किया गया I

कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुये कार्यशाला के संयोजक रहे डॉ॰ संजय कुमार ने बताया कि इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस “एक्सेलरेट एक्शन” थीम के साथ पूरे विश्व मे मनाया जा रहा है I जिसका उद्देश्य महिला अधिकार, लैंगिक समानता और सशक्तिकरण हेतु ठोस कदम उठाना है ताकि महिलाओ को उनके अधिकार, शिक्षा, रोजगार और सामाजिक एवं आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाते हुये विकसित भारत के सपने को साकार करने में उनकी भूमिका सुनिश्चित की जा सकें I

इस मौके पर मुख्य अतिथि श्रीमती स्वाति सिंह ने अपने सम्बोधन मे कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और कौशल के माध्यम से महिलाओं को रोजगार तथा व्यवसाय की ओर प्रोत्साहित कर सामाजिक एवं आर्थिक रूप से सशक्त किया जा सकता है I प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा महिला उद्यमिता को बढ़ावा दिये जाने वाली विभिन्न योजनाओं का जिक्र करते हुये श्रीमती किरन मैठानी ने बताया कि महिला उद्यमियों की चुनौतियों को दूर करने के लिए स्टैंड-अप इंडिया और स्टार्ट-अप हेतु महिला उद्यमिता मंच पोर्टल बनाया गया है जिससे महिला उद्यमियों की सभी समस्याओं का त्वरित निराकरण संभव हो सकें I

महिला के विरुद्ध हिंसा और लिंग भेद पर बोलते हुये पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय की प्रतिसार निरीक्षक,श्रीमती निर्मला राणा ने कहा कि संविधान का अनुच्छेद 14 पुरुषो और महिलाओं को राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक क्षेत्रों में समान अधिकार प्रदान करता है I सरकार समीक्षा और संशोधन के माध्यम से मौजूदा क़ानूनों को मजबूत करते हुये लैंगिक भेदभाव तथा हिंसा को खत्म करने का प्रयास कर रही हैं I साथ ही उन्होने पुलिस विभाग द्वारा संचालित विभिन्न आत्म रक्षा संबंधी कार्यक्रमों की विस्तरित जानकारी छात्र/छात्राओं के साथ साझा की I उनका मानना है कि बुद्धि और विवेक के कुशल उपयोग से हर कोई अपने जीवन मे नई ऊचाईयां प्राप्त कर सकता है I

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रभारी प्राचार्य डॉ॰ संजय महर ने अपने सम्बोधन मे कहा कि यदि हम किसी समाज और राष्ट्र को मजबूत बनाना चाहते है तो सबसे पहले हमें महिलाओं को सशक्त बनाना होगा I इसलिए महिला सशक्तिकरण को लेकर कई कदम उठाने की जरूरत है I एन॰एस॰एस कार्यक्रम अधिकारी डॉ॰ मनोज फोंदनी द्वारा महिला अधिकारों तथा उनके संरक्षण पर विस्तृत प्रकाश डाला गया I इस मौके पर महाविद्यालय कि वरिष्ठ प्रद्यापिका डॉ॰ सुधा रानी और अजय को एन॰एस॰एस॰ और कैरियर काउंसलिंग एवं कौशल विकास सेल मे उनके उत्कृष्ट योगदान हेतु सम्मानित किया गया I

इस अवसर पर छात्र/छात्राओं हेतु निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगितायेँ आयोजित की गयी, आयोजित निबंध प्रतियोगिता मे नीता रावत बी॰ए॰ द्वितीय सेम॰ ने प्रथम स्थान जबकि द्वितीय एवं तृतीय स्थान निर्मल कैंतुरा और सुनीता थापा ने प्राप्त किया वही पोस्टर प्रतियोगिता मे आयुषी ने पहला स्थान, दूसरा स्थान सुनीता तथा तीसरा अंशिका मोर्या हासिल करने मे कामयाब रही I सभी प्रतिभागियों को उपस्थित अतिथियों तथा प्राचार्य द्वारा नकद पुरस्कार, प्रमाण पत्र और मैडल प्रदान किए गए I मंच का संचालन डॉ॰ जितेंद्र नौटियाल तथा छायांकन विशाल त्यागी द्वारा किया गया I

इस दौरान मुख्य रूप से डॉ सृचना सचदेवा, डॉ सुशील कुमार कागड़ियाल, डॉ विजय प्रकाश, डॉ सोनी तिलरा, डॉ॰ नताशा, डॉ॰ विक्रम बर्तवाल, डॉ॰ ज्योति शैली, सुरबीर दास, लक्ष्मी कठेत, अजय, आदित्य, मुनेन्द्र, मनीष तथा स्वंय सेवियों मे सुनीता थापा, राजन, दीपक, लक्ष्मी, अजेंद्र, नीतू नेगी, प्रियंका, दिशा, कंचन आदि सभी स्वंयसेवी उपस्थित रहें I

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Khatron Ke Khiladi Season 14 : जानिए कौन हैं इस बार के Contestant? Benefits of Mushrooms : जानिए मशरूम सेहत के लिए कितने फायदेमंद.. Happy Birthday Salman Khan: जानिए! भाई जान से जुड़े कुछ ख़ास Facts…