छात्रो ने किया माँ कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेला क्षेत्र का भ्रमण
नरेंद्रनगर। धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग तथा अर्थशास्त्र विभाग द्वारा छात्र-छात्राओं को पत्रकारिता के गुण सीखने एवं मेलों के आर्थिक पक्ष से रूबरू कराने के लिए 49वें मां कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेला क्षेत्र का भ्रमण कराया गया।
छात्र-छात्राओं ने मेला परिषद क्षेत्र के विभिन्न पंडाल यथा महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग, आयुर्वेदिक विभाग, उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद टिहरी गढ़वाल, उरेडा, उत्तराखंड राजकीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह बनाली द्वारा लगाए गए स्टॉल, कृषि विभाग व अन्य स्टॉलों पर जाकर विभिन्न सरकारी योजनाओं के साथ ही अन्य जानकारी जुटाई ।
शैक्षणिक भ्रमण के दौरान छात्र-छात्राओं को निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार से मिलने का अवसर प्राप्त हुआ। छात्रों ने पत्रकारिता से जुड़ी अपनी जिज्ञासाओं हेतु कई सारे प्रश्न पूछे जिसका उन्होंने सहर्ष उत्तर दिया। उन्होंने सभी छात्रों को पत्रकार बनने हेतु जिज्ञासा, आत्मविश्वास एवं प्रश्न पूछने की कला को आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया। वहीं पत्रकारिता विभाग की प्रभारी डॉo सृचना सचदेवा एवं अर्थशास्त्र विभाग की प्रभारी सुधारानी ने इस आयोजन को फील्ड के अनुभव जुटाने के लिए महत्वपूर्ण बताया। साथ ही निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष और कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर यू सी मैठानी का भी आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के साथ ही फैकेल्टी मेंबर्स ने स्थानीय गढ़वाली व्यंजनों का आनंद उठाया। मौके पर महाविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से डॉ विक्रम सिंह बर्तवाल, विशाल त्यागी के साथ ही रंजना, शिल्पी, भावना निकिता, हिमांशु, आयुष, कंचन और अंशिका के साथ अन्य सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
