राज्य स्तरीय क्विज़ प्रतियोगिता में श्री राम विद्या मंदिर के छात्रों ने मारी बाजी

एच्आईवी/एड्स के नियंत्रण एवं जागरूकता विषय पर राज्य स्तरीय क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन

DEHRADUN: उत्तराखण्ड राज्य एड्स नियंत्रण समिति एवं भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी उत्तराखण्ड के संयुक्त तत्वाधान में एच्आईवी/एड्स के नियंत्रण एवं जागरूकता विषय पर राज्य स्तरीय क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन होटल पैसेफिक देहरादून में किया गया. उक्त राज्य स्तरीय क्विज़ प्रतियोगिता मे उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदों के विद्यालयों में से छात्र–छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया. क्विज़ प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि कर्नल अलोक गुप्ता (एस०एच०ओ०) थेI

शुक्रवार को आयोजित राज्य स्तरीय क्विज़ प्रतियोगिता में एच्०आई०वी०/एड्स, एस०टी०आई०, टी०बी० एवं अन्य स्वास्थ्य विषय पर आधारित प्रश्नोत्तर छात्र–छात्राओं से पूछे गएI उक्त राज्य स्तरीय क्विज़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान श्री राम विद्या मंदिर श्यामपुर हरिद्वार से कु० शुभिका अर्पित एवं नवीन कुमार ने प्राप्त किया. द्वितीय स्थान अटल उत्कृष्ट राजकीय इन्टर कॉलेज अल्मोड़ा से कु० दीपिका बिष्ट, कु० दिव्यांशी पाठक एवं तृतीय स्थान राजकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय पलसो चम्पावत से आयुष शर्मा एवं नवल जोशी द्वारा प्राप्त किया गयाI

प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को नगद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र दिया गयाI उक्त राज्य स्तरीय क्विज़ प्रतियोगिता में प्रथम विजेता श्री राम विद्या मंदिर श्यामपुर हरिद्वार के कु० शुभिका अर्पित एवं नवीन कुमार द्वारा जनपद देहरादून में आयोजित होने वाली रीजनल स्तरीय क्विज़ प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया जायेगाI उक्त रीजनल स्तरीय क्विज़ प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले विजेताओं को नगद पुरस्कार दिया जायेगाI

प्रतियोगिता में डॉ अजय कुमार नगरकर अपर परियोजना निदेशक यूसेक्स, भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी उत्तराखण्ड से डॉ अशोक कुमार गुसाईं महासचिव, हरीश चन्द्र शर्मा उपसचिव, मोहन सिंह खत्री कोषाध्यक्ष, डॉ नरेश चौधरी सचिव हरिद्वार शाखा, अनिल दत्त प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो, उत्तराखण्ड राज्य एड्स नियंत्रण समिति के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहेI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Khatron Ke Khiladi Season 14 : जानिए कौन हैं इस बार के Contestant? Benefits of Mushrooms : जानिए मशरूम सेहत के लिए कितने फायदेमंद.. Happy Birthday Salman Khan: जानिए! भाई जान से जुड़े कुछ ख़ास Facts…