देश की एकता, अखंडता व जनक्रांति के प्रतीक हैं श्रीदेव सुमन: प्रो0 उभान
अमर शहीद श्रीदेव सुमन की शहादत दिवस पर नरेंद्र नगर महाविद्यालय मे श्रद्धांजलि सभा आयोजित
नरेन्द्रनगर I टिहरी जन क्रांति के नायक अमर शहीद श्रीदेव सुमन के बलिदान दिवस पर धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय मे श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर महाविद्यालय परिवार ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। प्राचार्य प्रोo राजेश कुमार उभान ने छात्र-छात्राओं से श्रीदेव सुमन के जीवन चरित्र का अध्ययन कर उनके आदर्शों को आत्मसात करने का आह्वान कियाI
बाद 25 जुलाई को उन्होंने जेल में शरीर त्याग दिया।
कार्यक्रम का संचालन करते हुये राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉo संजय कुमार ने कहा कि टिहरी को राजशाही से मुक्त कराने और सभी को एक सामान अधिकार दिलाने वाले युवाओं के आदर्श अमर शहीद श्रीदेव सुमन के शहादत दिवस पर उनको शत-शत नमन करते हैंI सभा मे उपस्थित सभी प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं छात्र/छात्राओं द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुये अपने विचार प्रकट किएI श्रद्धांजलि सभा का समापन पौधा रोपण के साथ हुआI श्रद्धांजलि सभा में कॉलेज प्राध्यापक डॉ संजय कुमार ,डॉ संजय मेहर, डॉ यू सी मैठानी, डॉ राजपाल रावत,डॉ बीपी पोखरियाल, डॉ जितेंद्र नौटियाल, डॉ अली ,डॉ सपना कश्यप ,डॉ नताशा, डॉ सुधा, डॉ सोनी ,डॉ आराधना, डॉ ज्योति ,डॉ विजय प्रकाश, डॉ चेतन, डॉ देवेंद्र कुमार ,विशाल त्यागी ,शूरवीर दास, गणेश पांडे ,लक्ष्मी,गिरीश जोशी, भूपेंद्र, शीशपाल, आदित्य ,अजय आदि प्राध्यापक एवं कर्मचारियों विशेष रूप से उपस्थित रहे।