SAI Institute में Sports week का आगाज, खेलों के प्रति छात्रों में दिखा उत्साह
देहरादून। साई ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन्स में Sports Week (Indoor) का गुरुवार को शुभारंभ हो गया है। पहले दिन टेबल टेनिस, शतरंज, कैरम, बैडमिंटन व मेहंदी प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। स्पोर्ट्स वीक का आगाज साई ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन्स की चेयरपर्सन रानी अरोड़ा ने रिबन काटकर किया।
उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर प्रिंसिपल डॉ संध्या डोगरा ने बताया कि कोरोना काल में स्पोर्ट्स वीक का आयोजन नहीं हो पाया था। इस वर्ष स्पोर्ट्स वीक के आयोजन से छात्र काफी उत्साहित हैं। तीन दिवसीय स्पोर्ट्स वीक 24 मार्च से 26 मार्च तक आयोजित किया जाएगा। साथ ही 4 अप्रैल से Outdoor events आयोजित किए जाएंगे।
इस मौके पर ईवेंट कोऑर्डिनेटर श्रुति अग्रवाल, मनीष झा, सुनीता पँवार, रितिका डिमरी व जतिन जग्गी मौजूद थे। Team A के कोऑर्डिनेटर सुबोध बुड़कोटी, डॉ आरती, मधुसूदन नौटियाल, गोपाल, Team B के डॉ जितेंद्र श्रीवास, डॉ प्राची सेठ व प्राची सेठ, Team C की ज्योति जुयाल, मेघा मिश्रा, विद्या चौहान, Team D के कोऑर्डिनेटर डॉ संजीत कुमार होम, अंकित बलूनी, सोनम यादव और Team D की कोऑर्डिनेटर प्रियंका शर्मा, अनामिका रेग्मी व एकता पाल, मेघा ओबराय, दीपिका, मीना कोचर, दिलप्रीत कौर, सचिन थपलियाल, ईशानी बिष्ट, प्रीति भट्ट, अंजली सुयाल, प्रीति दास व आशा पाल मौजूद रहीं।