चंंपावत बस हादसे में इतने लोग गंभीर घायल, देखें घायलों की लिस्ट…

उत्तराखंड में हादसों का सिलसिला थम नही रहा है। बड़े हादसे की खबर चंपावत जिले से रही है। यहां धौन के समीप हाईवे पर रोडवेज की बस का दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में कई यात्री घायल हो गए। पुलिस प्रशासन ने रेस्क्यू अभियान चला बस दुर्घटना में घायलों और अन्य यात्रियों को जिला मुख्यालय पहुंचाया। जिसमें कई लोगों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। देखें घायलों की लिस्ट

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार हादसा रविवार की रात करीब दस बजे टनकपुर- चम्पावत नेशनल हाईवे पर धौन के समीप हुआ है। यहां बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। बताया जा रहा है कि बस में रीठा साहिब से लौट रहे 50 से ज्यादा सिख तीर्थयात्री सवार थे। जिनमें से सात को हालत गंभीर होने के चलते एसटीएच हल्द्वानी के लिए रेफर किया गया है। वहीं 18 लोगों का जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है। 17 यात्रियों को जिला चिकित्सालय चम्पावत में प्राथमिक उपचार के बाद रैन बसेरा चम्पावत में ठहराया गया है। 03 यात्री बस के साथ धौन में रूके हैं।

घायलों की लिस्ट

1- निक्षत्तर सिंह, उम्र 67 वर्ष, निवासी जिला रोपड / रूपनगर, पंजाब
2- सुरेन्द्र कौर, उम्र 69 वर्ष
3- कुलदीप कौर, उम्र 70 वर्ष
4- हरवंश कौर उम्र 70 वर्ष 5. हरमेस कौर उम्र 40 वर्ष
6- नवदीप, उम्र 11 वर्ष
7- नवजोत कौर 12 वर्ष 8. दर्शन सिंह, उम्र 60 वर्ष
9- दीलप्रीत सिंह, उम्र 13 वर्ष
10- बन्ना सिंह, उम्र 65 वर्ष 11. विमला देवी, उम्र 65 वर्ष
12- शकुन्ताला देवी उम्र 64 वर्ष
13- रशपाल कौर उम्र 46 वर्ष
14- हरबीर सिंह उम्र 72 वर्ष
15- कमलेश कौर उम्र 65 वर्ष
16- मनजीत सिंह उम्र 35 वर्ष 17. बलराम सिंह उम्र 28 वर्ष
18- निक्षत्तर उम्र 65 वर्ष

रेफर किये गये घायलों का सूची

1- लवप्रीत कौर, उम्र 15 वर्ष
2- सुश्री मनजीत कौर, उम्र 65 वर्ष
3- गुरूदेव, उम्र 70 वर्ष
4- कमलेश कौर उम्र 65 वर्ष
5- सुश्री शरनप्रीत कौर उम्र 5 माह
7- अगमजोत सिंह, उम्र 11 वर्ष

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Khatron Ke Khiladi Season 14 : जानिए कौन हैं इस बार के Contestant? Benefits of Mushrooms : जानिए मशरूम सेहत के लिए कितने फायदेमंद.. Happy Birthday Salman Khan: जानिए! भाई जान से जुड़े कुछ ख़ास Facts…