राजधानी में गूँजे ‘जयतु जयतु संस्कृत भाषा’ के नारे, संस्कृत सप्ताह समारोह के समापन पर निकली विशाल शोभायात्रा
-
श्री गुरु रामराय संस्कृत महाविद्यालय ने निकाली विशाल संस्कृत शोभायात्रा
-
दुनियां की सभी समस्याओं का समाधान संस्कृत के ज्ञान में निहित-डॉ बिजल्वाण
देहरादून। प्रतिवर्ष की भांति आम जनमानस में जनजागृति हेतु संस्कृत सप्ताह के अन्तर्गत देश भर समाचरित संस्कृत कार्यक्रमों की संपूर्ति के अवसर पर देहरादून महानगर में लक्ष्मण संस्कृत महाविद्यालय की ओर से एमकेपी इंटर कॉलेज से मीनाक्षी गार्डन तक यह शोभा यात्रा निकाली गई। सम्पूर्ति सत्र में 108 महंत कृष्ण गिरी ने संस्कृत पढ़ने के लिए छात्र वर्ग को प्रेरित किया। गौरव शास्त्री संस्कृत को आदर्श जीवन हेतु बताया।
प्रतिवर्ष की भांति आम जनमानस में जनजागृति हेतु संस्कृत सप्ताह के अन्तर्गत देश भर समाचरित संस्कृत कार्यक्रमों की संपूर्ति के अवसर पर देहरादून महानगर में लक्ष्मण संस्कृत महाविद्यालय की ओर से देहरादून के महापौर श्री सुनील उनियाल गामा, प्रख्यात कथा वाचक आचार्य सुभाष जोशी, लक्ष्मण संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य डा राम भूषण बिजल्वाण, शिव नाथ संस्कृत विद्यालय के प्राचार्य डॉ. राम प्रसाद थपलियाल, उत्तराखण्ड विद्वत सभा के अध्यक्ष विजेंद्र ममगाईं, उत्तराखण्ड पुरोहित समाज के अध्यक्ष प्रेम बिंजोला, संस्कृत छात्र सेवा समिति के अध्यक्ष अभिषेक शर्मा , संस्कृत भारती उत्तरांचल के प्रांत मंत्री गौरव शास्त्री, यमकेश्वर ब्लोक जिला पंचायत आरती गौड़, जनपद मंत्री प्रदीप सेमवाल,विद्यालय प्रबंधक समिति के चंद्र मोहन सिंह पय्यारी, संस्कृत छात्र समिति के अध्यक्ष शिवम् अवस्थी सहित अन्य गण मान्यो की सहभागिता से एम के पी इंटर कोलेज से मीनाक्षी गार्डन तक यह शोभा यात्रा संयोजक आचार्य मनोज शर्मा, सहसंयोजक आचार्य नवीन भट्ट , आचार्य आशाराम मैठाणी के संयोजन से सम्पन्न हुई।
यात्रा के पुरोधा डॉ रामभूषण बिजल्वाण ने सभी समागतों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर विद्यालय से डा शैलेंद्र डंगवाल,डॉ सीमा बिजल्वाण डॉ मनीषा भंडारी आचार्या डॉ मीनाक्षी कोठारी, डा प्रदीप सेमवाल, आनन्द जोशी,उत्तराखंड विद्वत सभा अध्यक्ष आचार्य विजेंद्र ममगांई चन्द्र मोहन सिंह पयाल श्री बलवीर सिंह पंवार धीरज मैठाणी तथा पुरोहित समाज से संरक्षक कलशानन्द सेमवाल, विनोद कोठारी, मितानंद नौटियाल, सुभाष डिमरी, हर्षपति गोदियाल, गोपाल काला, लक्ष्मी ममगाईं , अमित , राम कृष्ण बगवाल, तोताराम , मनोज, सुनील इत्यादि सहित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज राजपुर रोड, सरस्वती विद्यामन्दिर इंटर कॉलेज सुमन नगर, द्रोणस्थली आर्ष कन्या गुरुकुल राजपुर रोड, श्री गुरु राम राय लक्ष्मण संस्कृत महाविद्यालय, श्री शिवनाथ संस्कृत महाविद्यालय प्रीतम रोड, एम.के.पी. इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अजबपुर देहरादून, सनातन धर्म इंटर कॉलेज बन्नू , डी.डी. कॉलेज नीम्बूवाला, गुरुनानक महिला इंटर कॉलेज रेसकोर्स इत्यादि के एन.सी.सी./ छात्र छात्राएं संबद्ध संस्थाओं के पदाधिकारी, अन्य संस्कृतानुरागी विद्वज्जन सम्मिलित हुए।