एसजीआरआर की एनएसएस यूनिट ने मालदेवता मे चलाया सफाई अभियान
देहरादून। भारत सरकार के स्वच्छता अभियान को गति देते हुए तथा राष्टीय सेवा योजना प्रकोष्ठ के अंतर्गत एक पर्यटन स्थल को प्लास्टिक मुक्त करने का कार्य श्री गुरू राम राय विश्वविद्यालय की एनएसएस यूनिट के छात्रो ने किया।
श्री गुरू राम राय विश्वविद्यालय की एनएसएस कोआर्डिनेटर डॉ मीनाक्षी भट्ट ने अपने संरक्षण मे इस कार्यक्रम को संपन्न कराया। कुलपति डॉ उदय सिंह रावत, विश्वविद्यालय कोआर्डिनेटर डॉ मालविका कान्डपाल, स्कूल ऑफ ऐजुकेशन की डीन डॉ कृतिमा ने हरी झंडी दिखाकर छात्रो को रवाना किया। कुलपति डॉ उदय सिंह रावत ने छात्रो के इस कार्य के लिए शुभकामनाएं दी एवं उनका मनोबल बढाया। छात्रो ने देहरादून के सुप्रसिद्ध पर्यटन स्थल मालदेवता मे प्लास्टिक को एकत्र करके उसको बिंदाल पुल पर स्थित कूड़ेदान तक पहुचाया। छात्रो ने अपनी कुशलता का प्रदर्शन दिखाते हुए वहाँ से तकरीबन 40 किलो प्लास्टिक हटाकर जागरुकता अभियान भी चलाया। साथ ही वहाँ पहुच रहे पर्यटको को कूड़ा ना फैलाने का संदेश दिया।