उत्तराखंड में निकली पटवारी, लेखपाल समेत ढेरों वैकेंसी, इसी हफ्ते फॉर्म, देखें कितनी मिलेगी सैलरी

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने समूह ‘ग’ के विभिन्न पदों के लिए भर्ती विज्ञापन जारी किया है। जिसमें पटवारी, लेखपाल, सहायक समीक्षा अधिकारी, सहायक अधीक्षक समेत अन्य पद भी शामिल हैं। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 अप्रैल 2025 से शुरू होंगे और 15 मई 2025 तक चलेंगे। इस दौरान अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर फॉर्म ऑनलाइन सब्मिट कर सकेंगे। इस भर्ती की लिखित परीक्षा की संभावित तिथि 27 जुलाई 2025 है।

सहायक समीक्षा अधिकारी की रिक्ती उत्तराखंड राज्यपाल सचिवालय के लिए है। इस पद पर फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएशन की डिग्री के साथ कंप्यूटर डिप्लोमा या ‘ओ’ लेवल प्रमाण पत्र और हिंदी कंप्यूटर टाइपिंग में 4000 की-डिप्रेशन प्रति घंटा की स्पीड होनी चाहिए। वैयक्तिक सहायक के लिए ग्रेजुएशन, 1 साल का कंप्यूटर डिप्लोमा सर्टिफिकेट, टाइपिंग आनी चाहिए।

सहायक अधीक्षक के पद पर समाजशास्त्र में ग्रेजुएशन की डिग्री और किसी सरकारी संगठन या मान्यता प्राप्त स्वैच्छिक संगठन में प्रशासनिक कार्य का एक वर्ष का अनुभव होना जरूरी है। अन्य पदों पर ग्रेजुएट अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते हैं। योग्यता संबंधित अन्य डिटेल्स अभ्यर्थी विस्तार से भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से भी चेक सकते हैं।

 

पद का नाम सैलरी वैकेंसी
सहायक समीक्षा अधिकारी (उत्तराखण्ड राज्यपाल सचिवालय) ₹44,900 – ₹1,42,400 03
वैयक्तिक सहायक (उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग) ₹35,400 – ₹1,12,400 03
सहायक अधिकारी (महिला कल्याण विभाग) ₹29,200 – ₹92,300 05
राजस्व उप निरीक्षक (पटवारी) (राजस्व विभाग) ₹29,200 – ₹92,300 119
राजस्व उप निरीक्षक (लेखपाल) (राजस्व विभाग) ₹29,200 – ₹92,300 61
ग्राम विकास अधिकारी (ग्राम विकास विभाग) ₹25,500 – ₹81,100 205
ग्राम पंचायत विकास अधिकारी (पंचायतीराज विभाग) ₹25,500 – ₹81,100 16
स्नातक (उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद) ₹25,500 – ₹81,100 03
सहायक स्नातक (उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद) ₹19,900 – ₹63,200 01
Leave A Reply

Your email address will not be published.

Khatron Ke Khiladi Season 14 : जानिए कौन हैं इस बार के Contestant? Benefits of Mushrooms : जानिए मशरूम सेहत के लिए कितने फायदेमंद.. Happy Birthday Salman Khan: जानिए! भाई जान से जुड़े कुछ ख़ास Facts…