ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में दो दिवसीय बाल विधानसभा 2022 का द्वितीय सत्र 5 जून से

देहरादून। उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा 5 से 6 जून तक उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण की विधानसभा परिसर में बाल विधानसभा 2022 द्वितीय सत्र का आयोजन किया जाएगा। उत्तराखण्ड बाल विधानसभा वर्ष 2014 में राज्य स्तर पर बच्चों को भारतीय लोकतंत्र की व्यवस्था एवं प्रणाली में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा प्लान इन्टरनेशनल के सहयोग से बाल विधान सभा का गठन किया गया है

बाल विधानसभा में राज्य के सभी 13 जनपदों से 14 से 18 आयु वर्ग तक के 70 बालक-बालिकाओं को बाल विधायक चुना गया है जिसमे विधानसभा अध्यक्ष उत्तराखण्ड द्वारा गठित बाल विधान सभा के चयनित विधायकों को संरक्षक के रूप में मार्गदर्शन दिया जाता है। बता दें कि वर्ष 2022 में चतुर्थ बाल विधान सभा का गठन किया गया था तथा दिनांक 20.11.2022 को चतुर्थ बाल विधान सभा के प्रथम सत्र आयोजित किया जा चूका है, जिसमें विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया था एवं बाल विधानसभा के द्वितीय सत्र को गैरसैंण विधानसभा में आयोजित करवाने की घोषणा की गई थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.