साई इंस्टीट्यूट: फ़ेयरवेल पार्टी में रंगारंग प्रस्तुतियों की धूम, धीरज Mr Farewell, पूजा व माधुरी बनीं Miss Farewell

देहरादून। राजपुर रोड स्थित साई ग्रुप ऑफ़ इन्स्टीट्यूशन्स में नर्सिंग डिपार्टमेंट के जूनियर छात्रों ने फाइनल ईयर स्टूडेंट्स के लिए यादगार फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया। जीएनएम के छात्र धीरज Mr Farewell जबकि पूजा Miss Farewell बनीं। एएनएम की छात्रा माधुरी को मिस फेयरवेल के खिताब से नवाजा गया।

शुक्रवार को साई इंस्टीट्यूट में नर्सिंग विभाग की फेयरवेल पार्टी का रंगारंग आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं ने अपने सीनियर्स को यादगार विदाई देने के लिए विभिन्न प्रस्तुतियाँ दीं। फ़ेयरवेल पार्टी का शुभारंभ गणेश वंदना व स्वागत गीत से हुआ। छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रमों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। साई ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूशन्स के चेयरपर्सन हरीश अरोड़ा ने सभी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। संस्थान की वाइस चेयरपर्सन रानी अरोड़ा ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें पुरस्कृत किया।

जीएनएम के छात्र अतुल मिस्टर स्पार्क व जीएनएम की छात्रा महिमा मिस स्पार्क बनीं। एएनएम की छात्रा सना मलिक को भी मिस स्पार्क के खिताब से नवाजा गया। मनोज को मोस्ट एंटरटेनिंग पर्सन फॉर ईवनिंग चुना गया। कार्यक्रम में साई इंस्टीट्यूट की प्रिंसिपल डॉ संध्या डोगरा, डायरेक्टर एकेडेमिक्स जीबी सेबेस्टियन, लाईब्रेरी ऑफिसर आर. के. सूद, प्रिंसिपल नर्सिंग प्रियंका शर्मा, वाइस प्रिंसिपल रोज़ी महंत, एकता पाल, प्रीति, अनामिका, कोऑर्डिनेटर सुनीता पँवार, मीना कोचर, दिलप्रीत व परवीना मौजूद रहीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.