सहस्त्रताल रेस्क्यू ऑपरेशन: रेसक्यू रोका गया, 5 ट्रैकर्स के शव मिले, 4 लापता, 13 ट्रैकर्स को एयर लिफ्ट कर सुरक्षित निकाला

उत्तरकाशी। सहस्त्रताल रेस्क्यू अभियान में 13 ट्रैकर्स सुरक्षित निकाल लिए गए हैं। जबकि पांच शवों को भी निकाल लिया गया है। खबर लिखे जाने तक 4 अन्य ट्रैकर्स को खोजने का काम फिलहाल मौसम की ख़राबी के कारण रोक दिया गया हैI उधर जिला प्रशासन ने रेस्क्यू अभियान बैकअप के लिए हर्षिल हेलिपैड में वायुसेना का एक एमआई-17 हेलीकॉप्टर भी तैनात है। जिलाधिकारी डाक्टर मेहरबान सिंह बिष्ट लगातार आपातकालीन परिचालन केंद्र में रेस्क्यू कार्य से संबंधित अपडेट ले रहे हैं।

बता दें कि मंगलवार को सायं ट्रैकिंग एसोसिएशन ने आपातकालीन परिचालन केन्द्र उत्तरकाशी को सूचना दी थी कि हिमालयन व्यू ट्रैकिंग कम्पनी, उत्तरकाशी का कर्नाटक के 22 सदस्य दल ट्रैकिंग हेतु गत 30 मई को उत्तरकाशी-टिहरी गढ़वाल सीमा से लगे मल्ला-सिल्ला-कुशकल्याण से होते हुए सहस्त्रताल (ऊचॉई 4232 मीटर) हेतु गया था।

राजेश ट्रेक लीडर ने बताया कि मौसम खराब होने के कारण 3 जून को सहस्त्रताल से उत्तरकाशी की तरफ 3.5 किमी० कुठलीटॉप में 13 ट्रैकर्स है जिसमें 04 ट्रैकर्स की मृत्यु एवं 09 ट्रैकर्स का स्वास्थ्य खराब है। 07 ट्रैकर्स धर्मशाला बैस कैम्प में, 02 ट्रैकर्स धर्मशाला से 16-17 किमी0 कुशकल्याण में सुरक्षित है। सहस्त्रताल से उत्तरकाशी की तरफ 3.5 किमी० कुठलीटॉप में 04 ट्रैकर्स की मृत्यु एवं 09 ट्रैकर्स का स्वास्थ्य खराब हेतु कुल 13 सदस्यों को रेस्क्यू किया गया है।

बुधवार प्रातः कंमाडर मणिकांत मिश्रा ने एसडीआरएफ की टीम को देहरादून से ब्रीफ कर उत्तरकाशी के लिए रवानगी की। वहीं जिलाधिकारी के अनुरोध पर भारतीय वायु सेना का एक एमआई-17 हेलीकॉप्ट और एसडीआरएफ तथा अन्य संगठनों ने रेस्क्यू अभियान चलाया।

इन ट्रैकर्स को रेस्क्यू कर देहरादून भेजा.

सौम्या कनाले, स्मृति डोलस, शीना लक्ष्मी, एस शिवा ज्योति अनिल जमतीगे अरुणाचल भट्ट, भारत बोम्मना गौडर, मधु किरण रेड्डी, जयप्रकाश बी एस

ये ट्रैकर्स नटीण-भटवाड़ी में रुके है

एस सुधाकर, विनय एम के, विवेक श्रीधर

सिल्ला गांव के रास्ते वापस लौट रहे ट्रैकर्स

नवीन ए, रितिका जिंदल

इन ट्रैकर्स के शव हेलिपैड पर लाये गए हैं

सिंधु वाकेलाम, आशा सुधाकर, सुजाता मुंगुरवाडी, विनायक मुंगुरवाडी, चित्रा प्रणीत

Leave A Reply

Your email address will not be published.