दुःखद: उत्तरकाशी जा रही बस पलटी, दर्जन यात्री घायल…

टिहरी। ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 94 पर उनियाल गांव के पास हरिद्वार से उत्तरकाशी जा रही टीजीएमओ की बस अनियंत्रित होकर डीवाईडर से टकराने के बाद सड़क पर पलटी गई जिसके बाद सवारियों में चीख पुकार मच गया बस में स्थानीय लोगों सहित 25 लोग सवार थे जिसमे से कुछ चारधाम तीर्थ यात्री भी सवार थे बस के पलटने से बस में सवार एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई जबकि 11 और लोगों को हल्की चोटें आई जिन्हें स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से उपचार के लिए एंबुलेंस और निजी वाहनों की मदद से चिन्याली सोड और कंडी सोड़ पहुंचाया गया है।

घायलों का विवरण:-
गंभीर रूप से घायल महिला का नाम कुमारी सिंकी पुत्री सुभाष निवासी सिविल लाइन प्रेम नगर थाना कैलाश चौक लुधियाना उम्र 43 वर्ष ।
अन्य घायल सवारी*
1 सुधीर गुप्ता पुत्र काशीनाथ गुप्ता उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम दीघा एरोली नई मुंबई
2 बृजपाल सिंह पुत्र चतर सिंह उम्र 35 वर्ष ग्राम बनचोरा उत्तरकाशी
3 रोहित शुक्ला पुत्र कृपा शंकर शुक्ला उम्र 32 वर्ष निवासी गा घनसोली नई मुंबई
4 लक्ष्मी देवी पत्नी अनिल कुमार उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम इसरियाखाल कीर्ति नगर जनपद टिहरी गढ़वाल
5 मनवीर रावत पुत्र भीम सिंह रावत निवासी कुंमराडा चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी उम्र 21
6 बीना देवी पत्नी कृष्णलाल निवासी न्यू टैगोर नगर थाना जगतपुरी लुधियाना उम्र 63 वर्ष
7 गजेंद्र सिंह पुत्र चतर सिंह निवासी बारसू थाना मनेरी उत्तरकाशी उम्र 43 वर्ष
8 अमरनाथ शर्मा पुत्र स्वर्गीय उमाकांत शर्मा निवासी कोथ थाना सिकंदरपुर जिला बलिया उम्र 58 वर्ष
9 सुनील गुसाई पुत्र जगत सिंह निवासी धनपुर पोस्ट मानपुर उत्तरकाशी उम्र 38 वर्ष
10 राम आशीष पासवान पुत्र श्रीचंद पासवान निवासी कोथ थाना सिकंदरपुर जिला बलिया उत्तर प्रदेश उम्र 40 वर्ष
11 सुनील असवाल पुत्र युद्धवीर सिंह निवासी पुरोला उत्तरकाशी उम्र 40 वर्ष
घायलों को तत्काल एंबुलेंस व प्राइवेट वाहनों की सहायता से चिन्यालीसौड़ व कंडीसोड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भिजवाया गया है जहां सभी घायलों का उपचार जारी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Khatron Ke Khiladi Season 14 : जानिए कौन हैं इस बार के Contestant? Benefits of Mushrooms : जानिए मशरूम सेहत के लिए कितने फायदेमंद.. Happy Birthday Salman Khan: जानिए! भाई जान से जुड़े कुछ ख़ास Facts…